पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल ने की सिद्धार्थ शुक्ला संघ सीक्रेट वेडिंग को साक्षी मानकर शहनाज ने सिद्धार्थ के साथ लिए थे सात फेरे बव जन्मदिन पर रिवील हुई शादी की तस्वीरें सिनास की वेयरिंग फोटोस देख भावुक हुए फैंस जानिए क्या है वायरल तस्वीरों का सच लाल जोड़े में दुल्हन बनी शहनाज तो शेरवानी बहन दूल्हा राजा बने सिद्धार्थ यह वो तस्वीरें हैं जिसे देखकर सिडनाज फैंस भावुक हुए जा रहे हैं पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल आज अपना 32 बार जन्मदिन मना रही हैं अपने जन्मदिन का आग शहनाज ने देर रात केक कटिंग के साथ किया जिसकी झलक शहनाज के भाई ने तो वहीं दुल्हा बना सिद्धार्थ शुक्ला भी काफी हैंडसम दिख रहे हैं.
इन वायरल वेडिंग फोटोज में दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं अब सिनास की इन वायरल वेडिंग फोटोस को देख फैंस इनकी सीक्रेट शादी के दावे भी कर रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि सिनाज ने जमाने से छिपकर शादी कर ली थी अब आग की तरह फैलती हुई इन वेडिंग फोटोज को देखने के बाद फान सरप्राइज होने के साथ-साथ इमोशनल भी हो रहे हैं लेकिन क्या वाकई में सिडनाज ने की थी सीक्रेट वेडिंग जमाने से चुप क्या कपल ने किया था.

शुभ विवाह क्या है वायरल फोटो की सच्चाई तो आपको बताते चले शहनाज और सिद्धार्थ ने शादी नहीं की है और यह तस्वीरें भी असली नहीं है जी हां दुल्हा दुल्हन बने सिनास की यह वायरल तस्वीरें एआई की मदद से जनरेट की गई हैं और इंटरनेट पर वायरल भी की गई हैं शादी के जोड़े में दिख रही शहनाज और शेरवानी में दिख रहे सिद्धार्थ का फेस एआई टूल की हेल्प से सेट किया गया है बता दें सिनास की मुलाकात बिग बॉस 13 के सेट पर हुई थी.

इसी शो में दोनों की केमिस्ट्री और क्लोज निस ने फैंस का खूब दिल जीता था जिसके बाद दोनों प्यार में भी रहे थे हालांकि बिग बॉस 13 के विनर बनने के बाद साल 2021 में सिद्धार्थ का निधन हो गया था जिसके गम से फैंस आज तक भी नहीं उभर पाए हैं इसी के साथ बता दें आज पंजाब की कटरीना यानी कि शहनाज गिल अपना 32 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं शहनाज के बर्थडे को आधी रात उनके भाई शहबाज स्पेशल बनाते भी दिखे शहबाज ने सोशल मीडिया पर बहन का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह केक काटती हुई नजर आई हैं इस वीडियो को शहनाज ने अपनी ं स्टोरी पर री शेयर भी किया है शेयर किए गए वीडियो में शहनाज बच्चों की तरह चुलबुले अंदाज में दो-दो केक काटती दिखाई दे रही हैं साथ ही सभी फैमिली मेंबर्स शहनाज के लिए हैप्पी बर्थडे गाते सुनाई दे रहे हैं.

बर्थडे गर्ल शहनाज मिडनाइट सेलिब्रेशन में पिंक कलर के नाइट सूट में दिखाई दे रही हैं साथ ही एक्ट्रेस ने बेबी बिंग शॉल भी कैरी किया हुआ है नो मेकअप में भी शहनाज के फेस पर बर्थडे ग्लो साफ देखा जा सकता है बताते चले कि 32 साल की हुई शहनाज अपनी अपकमिंग फिल्म एक कुड़ी को लेकर खूब चर्चाओं में बनी हुई है बता दें खुश शहनाज ने सोशल मीडिया हैंडल की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की साथ ही यह फिल्म 13 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.