65 साल के मुन्ना भाई हुए ट्रोलिंग का शिकार संजू बाबा पर फूट रहा है लोगों का गुस्सा किसी ने कहा बेवकूफ तो कोई सिखा रहा भगवान की आराधना का तरीका वायरल वीडियो देख तिल मिलाए यूजर्स सुनाने लगे खरी खोटी दुहा बॉलीवुड के बाबा यानी कि संजे दत्त अपने यूनिक अंदाज से फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचते रहते हैं लेकिन आए दिन सुर्खियों में रहने वाले संजू बाबा को एक वीडियो के चलते मिल रही है.
अब खूब सारी हिट भक्ति के इस अंदाज को देख तिलमिला यूजर सुना रहे हैं खूब खरी खोटी शिव भक्ति से लेकर तमाम हिंदू देवी देवताओं की आराधना में लीन रहने वाले संजय दत्त पूजा पाठ में खूब यकीन करते हैं साथ ही अपने के लिए कल्याण पहुंचे थे इस भूमि पूजन में संजू बाबा का स्वैग और स्टाइल दिखाना उन पर काफी भारी पड़ता नजर आ रहा है काला चश्मा ब्लैक एंड वाइट प्रिंटेड शर्ट में संजय दत्त सबसे पहले रिबन कटिंग सेरेमनी को कंप्लीट करते हैं और उसके बाद इवेंट में मेन काम करने आए एक्टर आगे बढ़ते हैं.
यहां तक सब कुछ एकदम परफेक्ट था लेकिन ट्रोलिंग का सिलसिला तब शुरू हुआ जब 65 साल के संजू बाबा भूमि पूजन से जुड़े हुए पूजा पाठ के सभी रिचुअल्स सोफे पर बैठ के करते नजर आए काला चश्मा पहनकर पूजा करते हुए संजय दत्त को ना ही पंडित जी ने टोका और ना ही आसपास मौजूद लोगों ने अब इसी ठाट को देखकर लोगों का गुस्सा फूटता नजर आ रहा है और ट्रोलर्स खूब नेगेटिव कमेंट करते नजर आ रहे हैं एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा जमीन पर नहीं बैठा जा रहा है क्या कि चश्मा पहन के पूजा कौन सा नया तरीका है.
भगवान को तो एटीट्यूड मत दिखाओ उसके बाद एक दूसरे ट ने लिखा नीचे जमीन पर बैठकर पूजा किया जाता है एक और शख्स ने लिखा अबे बेवकूफ ऐसे कौन पूजा करता है तो भाई फिलहाल संजय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब आग की तरह वायरल होता जा रहा है और इसे देखने के बाद कुछ ट्रोलर्स जमकर एक्टर पर गुस्सा भी निकाल रहे हैं लेकिन आपको बता दें सोफे पर बैठकर भूमि पूजन करने के पीछे शायद संजय दत्त का कोई हेल्थ इशू भी हो सकता है बढ़ती उम्र के साथ जमीन पर बैठकर पूजा करने में कई बार काफी मुश्किलें भी आती हैं.
हालांकि संजय ने अभी तक ट्रोलिंग पर अपना कोई भी ऑफिशियल रिएक्शन नहीं दिया है बताते चले कि संजय की फिल्म वास्तव के सीक्वल वास्तव टू को लेकर इन दिनों एक्टर खूब टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 20225 के एंड में शुरू होती नजर आएगी.