बीते दिनों बाबा सिद्धकी पर हुए हमले के बाद चर्चा में आए पर लगातार तमाम खबरें सामने आ रही हैं इसी बीच अब को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है दरअसल 13 साल पुराने एक केस में को यह राहत दी गई है जानकारी के मुताबिक पंजाब के मोहाली में यह मामला दर्ज हुआ था जहां पांच फरवरी 2011 को खालसा कॉलेज के परिसर में जबरदस्ती घुस गया था वहां उसने सतविंदर नाम के छात्र के साथ की थी।
छात्र के ऊपर भी चला दी थी वहीं जिसके बाद पर केस हो गया था साथ ही अब उसी केस में को राहत दी गई है हालांकि गैंगस्टर पर उसके अलावा कई और मामले भी चल रहे हैं और वह कई अन्य केसेस में वांटेड भी है।
वहीं दूसरी ओर अगर हाल ही में हुए बाबा सिद्धकी की बात करें तो पुलिस ने इस मामले में कई खुलासे किए हैं मामला मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया है कि बिश्नोई के भाई अनमोन के सीधे संपर्क में थे क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली है हालांकि पूछताछ में क्या कारण अभी पता नहीं चल पाया है