श्लोका को खूबसूरती और स्टाइल में मात देती है ये बहन।

अंबानी परिवार की बड़की बहुरानी श्लोका मेहता अपने स्टाइल से अक्सर सबका अटेंशन अपनी ओर खींच लेती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं श्लोका की उस बहन के बारे में जिसके हीरे पन्नों की ज्वेलरी के आगे तो हर कोई मात खा जाता है यहां तक कि अंबानी परिवार की महिलाएं भी इनके आगे थोड़ी फीकी लगने लगती है और यह मोहतरमा अपनी ज्वेलरी खुद ही डिजाइन करती हैं।

यहां हम बात कर रहे हैं श्लोका मेहता की कजिन बहन आशना मेहता के बारे में जो पैसे से ज्वेलरी डिजाइनर है और ग्लोबल लेवल पर पहचान रखती हैं आशना मेहता का फैशन सेंस उनकी सबसे खास पहचान है वह अपनी फैशन चॉइसेज के लिए जानी जाती हैं और उनका स्टाइल काफी नेचुरल और अट्रैक्टिव है पैशन के लिए उनका प्यार दिखाई देता है।

जहां वो अक्सर अपने यूनिक कपड़े और फैशन इंस्पिरेशन अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करती हैं आशना मेहता अपने वड्रीम दिखाती हैं उसकी वजह से वो एक फैशन आइकन बन चुकी हैं आजना महता की पर्सनालिटी बहुत ही डिफरेंट है और फैशन सिर्फ उसका एक हिस्सा है आशना ने अपने फैशन सेंस के अलावा अपनी एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स को भी साबित किया है फैशन और लाइफस्टाइल के क्षेत्र में उन्होंने अपना बहुत बड़ा नाम किया है और एक बिजनेस वुमेन और स्टाइल इन्फ्लुएंस के तौर पर उनका काफी योगदान रहा है आसना के काम को बहुत पसंद किया जाता है और वह फैशन के शौकीनों के लिए एक इंस्पिरेशन बन चुकी है आशना एक ज्वेलरी डिजाइनर भी है जो डिफरेंट ज्वेलरी बनाने में बहुत इंटरेस्ट रखती हैं वो अपनी खूबसूरत ज्वेलरी डिजाइंस को सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं।

और उन्हें स्टाइल करके शोकेस भी करती हैं हाल ही में हम्स केली ब्रांड के इस लग्जरी बैग को ईशा ने कस्टमाइज कराया था और इस पर अपने जुड़वा बच्चों का नाम भी चढ़ वाया था ईशा के बाग पर उनके बच्चों के नाम के डायमंड चार्म्स को उनकी भाभी श्लोका मेहता की कजिन बहन आशना मेहता ने डिजाइन किया था आशना ने अपने की तस्वीरें शेयर करके इसके बारे में खास जानकारी भी दी थी।

बता दें कि ईशा अंबानी जब से अपने बच्चों के नाम वाले इस बैग के साथ स्पॉट हुई हैं तभी से इसकी चर्चा हो रही है और आशना को इस काम के लिए काफी अप्रिशिएट भी किया गया ईशा के अलावा श्लोका की बहन निकी मिनाज और पैरिस हिल्टन जैसे सितारों के लिए भी पर्सनलाइज ज्वेलरी डिजाइन कर चुकी हैं आशना की ज्वेलरी डिजाइंस सोशल मीडिया पर काफी फेमस है आशना उन्हें खुद पहनकर लोगों को शोकेस करती हैं तो चलिए आपको आशना की कुछ फोटोस दिखाते हैं जिनमें उन्होंने अपनी पर्सनलाइज ज्वेलरी को शोकेस किया है और स्टाइल करके भी दिखाया है आशनाआई वाली बेल्ट और रिंग भी एकदम यूनिक लग रही हैं तो वहीं अगर आशना की दूसरी पिक्चर पर नजर डाले तो आशना यहां ऑरेंज कलर के फुल स्लीव्स सीक्वेंस गाउन में नजर आ रही हैं।

जिसकी हाई नेक स्टाइलिंग नेकलाइन है इसे वेस्ट तक बॉडी फिटेड रखा गया है और स्कर्ट पोर्शन से हल्की फ्लेयर डाली गई है तो इसे उन्होंने चौड़े से सोने के कंगन जैसे ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया है जहां मिडिल पार्टिंग वाले खुले बालों में पिंक स्टोन मेकअप और हल्की स्मोकी आइज परफेक्ट लग रही हैं आशना ने अपनी अगली पिक्चर में ब्लैक स्ट्रेपलेस ड्रेस पहनी है जिसके साथ उन्होंने डायमंड की हेड एक्सेसरीज स्टाइल की है जिसमें फ्लावर पैटर्न बना है तो मांग टीके की तरह पत्ती जैसी डिजाइन भी उस परे लटक रही है।

वहीं हाथ में जाली और फूलों के डिजाइन वाला हाथ फूल भी इस लुक में चमक ऐड कर रहा है वहीं अगली पिक्चर में निऑन जम सूट में भी आशना का स्टाइल काफी है जैसे वन शोल्डर स्लीव लुक देते हुए वेस्ट पर नॉट बांधी गई जो इस लुक में ग्रेस लेकर आ रहा है वहीं से क्लासी वाइब देने के लिए हसीना ने बड़ी सी गोल्ड रिंग और लेयर नेक पीस के साथ स्टाइल किया है जहां उनके इस लुक को न्यूट पिंक लिप्स और स्ट्रेट हेयर काफी कॉम्प्लिट कर रहा है।

Leave a Comment