सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों ऑफिशियल पति-पत्नी बन गए हैं 23 जून को दोनों ने 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया लेकिन इस रिश्ते ने सुर्खियां खूब लूटी अलग-अलग धर्म का होना पहला सबसे बड़ा कारण था।
दूसरा कारण रहा सुनाक्षी के भाई लव का इस जश्न में शामिल ना होना अब बेटी की शादी की 50 दिन पूरे होने के बाद सक्र धन सिन्हा का सब्र टूटा तो उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और दिल की बात को बयां किया सुनाक्षी और जहीर की शादी से पहले शादी के बाद तक कई तरह की अफवाहें उड़ी किसी ने कहा कि इस शादी से एक्ट्रेस के दोनों भाई भी खुश नहीं है तो किसी ने बताया एक्ट्रेस के पापा शत्रु दिन सिन्हा बेटी से नाराज है।
आईएएनएस से बातचीत में शतु धन सिन्हा ने सुनाक्षी और जहीर के रिश्ते को लेकर कहा यह शादी का मामला है दूसरी बात अगर बच्चों की शादी हुई है तो यह गैर कानूनी और असंवेदनशील मैं इसकी सराहना करता हूं दिग्गज एक्टर ने कहा अगर मैं अपनी बेटी के साथ खड़ा नहीं रहूंगा तो कौन खड़ा होगा मेरी पत्नी पूनम सिन्हा और मैं उसकी शादी का जश्न मनाने के लिए साथ खड़े थे यह बेहद खुशी का पल था।
उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका प्राथमिक ध्यान अपने बच्चों की संतुष्टि पर है सुनाक्षी और जहीर मेड फॉर ईच अदर है बताते हुए शतु दिन ने कहा माता-पिता हमेशा अपने बच्चों की खुशी के लिए खड़े रहते हैं और मुझे लगता है कि हमारे बच्चे खुश हैं मैं उन्हें मेड फॉर ईच अदर कहता हूं और हम उनके लिए बहुत खुश हैं।