इस वक्त गॉसिप टाउन में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की खूब चर्चा हो रही है अब भाई दोनों की फिल्म रिलीज होने वाली है तो जाहिर है कि इसको लेकर बातें तो होंगी ही दरअसल बीते कुछ ही दिन पहले खबर आई कि श्रद्धा कपूर और रूम बॉयफ्रेंड राहुल मोदी का ब्रेकअप हो गया है।
इन खबरों को हवा तब मिली जब श्रद्धा कपूर ने का ये रूमर कपल भी अलग हो गया है हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि यह महज अफवा नहीं बल्कि सच्चाई है क्योंकि इन खबरों को श्रद्धा की बहन ने मोहर लगा दी है भले ही श्रद्धा की कजिन ने इस बारे में ऑफिशियल कुछ नहीं कहा हो लेकिन एक्ट्रेस की बहन जन भोसले ने भी राहुल मोदी को अनफॉलो कर दिया है।
श्रद्धा और राहुल के ब्रेकअप की अफवाह उड़ी और बंद हो गई लेकिन बहन जनई का राहुल का अनफॉलो करना फिर से इन खबरों को हवा दे गया और टॉक ऑफ द में बातें होने लगी कि शायद सच में श्रद्धा और राहुल अलग हो चुके हैं वैसे इन खबरों पर अभी तक श्रद्धा या फिर राहुल किसी ने भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।