बिहार की स्वर कोकिला शारदा सेना भले ही अब हमारे बीच नहीं रही लेकिन उनकी गीतों की गूंज सदैव बनी रहेगी मंगलवार को छट के नहाय खाए की शाम छटी मैया ने उन्हें अपने पास बुला ही लिया 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से शारदा सेना से जूझ रही थी और एक हफ्ते से वे अस्पताल में भरती थी।
वही कुछ दिनों तक पर रहने के बाद शारदा सेन्हा जिंदगी की जंग आखिरकार हार ही गई बिहार और झारखंड के लिए श सिन्हा एक आदर्श रही हैं वहीं नाम और शोहरत के साथ-साथ शारदा सिन्हा ने खूब सारे पैसे भी कमाए।
वैसे शारदा सिन्हा के संपत्ति के बारे में तो कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी संपत्ति 35 से लेकर 42 करोड़ के बीच बताई जा रही है आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही शारदा सिन्हा के पति ब्रज किशोर सिन्हा का निधन हुआ था वहीं शारदा सिन्हा के दो बच्चे हैं।
एक बेटा और एक बेटी बेटी का नाम वंदना है और बेटे का नाम शुमन सिन्हा है ऐसे में इनकी संपत्ति का वारस बेटी और बेटे को माना जा रहा है हालांकि अभी इसके बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है हो सकता है कि शारदा सिन्हा ने अपनी कोई वसीयत तैयार करवाई हो अगर ऐसा होता है तो संपत्ति का बंटवारा वसीयत के अनुसार ही होगा।
वहीं आपको बता दें कि अंशुमन सिन्हा लगातार अपनी मां की सेहत को लेकर अपडेट दे रहे थे उन्होंने यह भी बताया था कि उनकी मां की अंतिम इच्छा क्या थी और अंतिम सांस लेने से पहले शारदा सिन्हा ने उन्हें क्या कहा था दरअसल सल हर महिला की तरह शारदा सेना भी सुहागन बनना चाहती थी लेकिन अफसोस मुश्किल से डेढ़ महीने पहले ही 22 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति का निधन हो गया उनके बेटे अंशुमन ने बताया कि उनकी मां की अंतिम इच्छा यही थी कि जहां उनके पिता का अंतिम संस्कार हुआ है वहीं उनका भी अंतिम संस्कार हो शारदा सिन्हा ने अपने बेटे से कहा था कि मेरी इच्छा सुहागन बनकर ही इस दुनिया से जाने की थी लेकिन वह संभव नहीं हो सका इसलिए मेरा भी अंतिम संस्कार वहीं करना जहां तुम लोग ने अपने पिता का किया था वही आपको बता द कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को पटना में होगा वही अब उनके जाने से पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है सिंगर के निधन पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी काफी भावुक दिखे।
इस दौरान उन्होंने एक बड़ी जानकारी भी दी है तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा जी यह एक दुखद समाचार जो बिल्कुल सत्य है आज रात्रि 9 बज के20 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली है एम्स में वह भरती थी और यह भी सत्य है कि उनके जाने का दिन भी वह दिन हुआ जो छठ का नहाय खाए है छठ के त्यौहार कई लोग शारदा सिन्हा जी के गीत के साथ ही मनाते हैं और वह उसी छठ के दिन उन्होंने संसार छोड़ा है अभी यहां पर पूरा परिवार है कल सुबह यहां से मैं सबको यह सूचना करना चाहता हूं के कल सुबह 940 की फ्लाइट से वह परिवार उनका उनके शरीर को लेकर के पटना जाएगा और पटना में उनकी अंत्येष्टि होगी बाकी वहां कल होगी या परसों सुबह होगी इसकी सूचना दे दी जाएगी शायद परसों ही सुबह-सुबह उनका अंत पटना में होगा कल उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए भी पटना में 12 बजे के बाद रखा जाएगा।