शक्तिमान रिटर्न्स के अनाउंस होते ही फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज है. जहां एक तरफ कुछ फैंस खुश नजर आ रहे है, तो कुछ मायूस नजर आ रहे है. वहीं इस बार शो की जगह फिल्म आने की बात चल रही है. शक्तिमान को मुकेश खन्ना दोबारा अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर लेकर आए हैं. फिल्म के लिए रणवीर सिंह का नाम सबसे आगे था, लेकिन अब इस लिस्ट में कई नाम शामिल हो चुके है. हालांकि रणवीर सिंह को शक्तिमान के लिए ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उनकी इमेज सही नहीं है.
एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना से पूछा गया कि क्या वो टाइगर श्रॉफ को शक्तिमान के रोल में देखना पसंद करेंगे. इस पर भी मुकेश खन्ना ने बड़ा टेढ़ा सा जवाब दिया. मुकेश ने कहा, “मुझे माफ करना, लेकिन अगर टाइगर श्रॉफ शक्तिमान बनकर किसी बच्चे को टॉयलेट में फ्लश करने के लिए कहेंगे, तो बच्चा पलटकर उनसे कहेगा, ‘तू बैठ जा’.
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन को शक्तिमान का रोल ऑफर किया गया है. एक्टर ने इसके लिए हामी भी भर दी है. एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार को लेकर चर्चा में हैं वहीं फैंस उन्हें अपने फेवरेट सुपरहीरो के किरदार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
कार्तिक आर्यन के लिए फैंस को ये रोल बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने इसे सिरे से नाकार दिया. फैंस ने इसे ‘कार्तिक आर्यन के लिए करियर सुसाइड बताया’. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि ‘मुकेश खन्ना किसी को ये रोल करने नहीं देंगे क्योंकि वो खुद इस रोल को निभाना चाहते हैं.’