बॉलीवुड के इस अभिनेता से अल्लू अर्जुन ने की अपने बेटे की तुलना, कहा – मां के लिए कुछ भी कर जाएगा।

अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसका इंतजार फैंस तेजी से कर रहे है. फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर 17 नवंबर को रिलीज होगा. वहीं फिल्म की बात करें, तो फिल्म 5 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है.

इन सबके बीच अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के प्रति अपने लगाव के बारे में बात की. यहां तक कि अर्जुन ने बेटे अयान की तुलना संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में रणबीर के किरदार से की है.हाल ही में एक्टर बालकृष्ण के टॉक शो अनस्टॉपेबल विद एनबीके पर अल्लू अर्जुन गेस्ट बनकर पहुंचे. इसी शो में साउथ एक्टर ने बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के एनिमल वाले किरदार को लेकर चर्चा की. साथ ही अपने बेटे अयान की तुलना उनके इसी किरदार से कर डाली है. दरअसल एक सेगमेंट में जब बालकृष्ण ने अर्जुन को रणबीर की एक फोटो दिखाई और उनसे पूछा कि वो एक्टर के बारे में क्या सोचते हैं.

इसपर उन्होंने कहा ‘वो इस पीढ़ी में बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. वो कमाल के हैं. वो मेरे निजी पसंदीदा भी हैं.’ उन्होंने अपने बेटे अयान को लेकर आगे कहा ‘वो एनिमल में रणबीर कपूर की तरह है. वो अपने पिता के लिए कुछ भी कर सकता है, लेकिन अगर उसकी मां के लिए कुछ गलत हो जाए तो वो कुछ भी कर जाएगा।

पुष्पा 2: द रूल अगले महीने यानी 6 दिसंबर, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है. फिलहाल उम्मीद है कि ये फिल्म जवान, पठान, केजीएफ 2 और आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा फहद फासिल और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे.

Leave a Comment