टूटने की कगार पर था शबाना आजमी और जावेद अख्तर का रिश्ता एक्ट्रेस ने किया खुलासा कहा – 3 महीने बंद थी बात।

शबाना आजमी ने हाल ही पति जावेद अख्तर के साथ अपनी 40वीं वेडिंग एनिवर्सरी मनाई। उनकी शादी को 40 साल पूरे हो चुके हैं। शबाना ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी शादी और इसमें आए उतार-चढ़ाव पर बात की। शबाना ने जहां जावेद संग इस मजबूत रिश्ते की नींव का क्रेडिट दोस्ती को दिया, वहीं खुलासा किया कि एक बार उन्होंने और जावेद ने रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया था।

शबाना आजमी ने ‘रेडियो नशा’ से बातचीत में जावेद अख्तर की सबसे खूबसूरत क्वालिटी के बारे में भी बताया। शबाना ने लव स्टोरी भी बताई और कहा कि मां ने उन्हें कवि टाइप के शख्स से शादी न करने की सलाह दी थी।

शबाना आजमी ने बताया, ‘मेरी मां ने मुझसे कहा था कि शायरों और कवियों के चक्कर में मत पड़ो। वो अच्छे-अच्छे अल्फ़ाज़ कहेंगे और उसमें ही फंसेंगे। और मैं सच में फंस गई। मुझे नहीं पता कि हममें से किसने पहले प्रपोज किया था, पर हमें एक-दूसरे से बात करना अच्छा लगता था। हमें और कुछ समझ नहीं आता था।’

शबाना ने आगे कहा, ‘हमने एक बार अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया था क्योंकि हालात कठिन थे। हमने तीन महीने तक बात नहीं की। हमने उसके बाद एक बार यह सोचकर मुलाकात की कि हम आखिरी बार मिलेंगे। हमने उस मुलाकात के दौरान अन्य सभी चीजों के बारे में बात की और आखिर में, अपने रिश्ते को खत्म करने का विचार छोड़ दिया।’

शबाना आजमी ने कहा कि जावेद अख्तर बहुत ही निष्पक्ष इंसान हैं, और उन्हें उनकी यही खूबी सबसे ज्यादा पसंद है। वह अपने से छोटे लोगों से भी विनम्रता के साथ बात करते हैं।

Leave a Comment