भारतीय सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है, जिसे कपूर खानदान धूमधाम से मना रहा है। इस मौके राज कपूर की बेटी से लेकर पोते रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना और करिश्मा समेत पूरा कपूर खानदान दिल्ली पहुंचा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया। राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 से 15 दिसंबर तक उनकी क्लासिक और कल्ट फिल्मों को स्क्रीन किया जाएगा। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी के ऑफिस से एक वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें रणबीर से लेकर नीतू कपूर तक पीएम मोदी के साथ गप्पे मारते और किस्से शेयर करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, रीमा, नीतू कपूर, अरमान जैन, निखिल नंदा, रिद्धिमा कपूर साहनी समेत पूरा कपूर खानदान नजर आया। पीएम नरेंद्र मोदी उनके साथ खूब हंसी-मजाक करते दिखे।
रणबीर ने फिर पीएम मोदी को बताया कि उनका और परिवार का उनसे मिलना बड़े सम्मान और गौरव की बात है। साथ ही बताया, ‘हमारी फैमिली के वॉट्सऐप ग्रुप में एक हफ्ते से यही डिसाइड कर रहे हैं कि हम लोग आपको कैसे क्या कहेंगे…प्राइम मिनिस्टर जी या प्रधानमंत्री जी। रीमा बुआ मुझे रोज फोन करके पूछ रही थी कि क्या मैं ये बोल सकती हूं, क्या मैं वो बोल सकती हूं। इतना सुनते ही पीएम मोदी बोले, ‘मैं भी आपके परिवार का हूं भई। आपको जो मर्जी पड़े, वो बोलिए।’
इसके बाद जैसे ही राज कपूर की बेटी रीमा ने अटकते हुए ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी’ कहकर बोलना शुरू किया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्मी स्टाइल में बीच में ही ‘कट’ बोल दिया। इतना सुनते ही सब हंस पड़े।
इसके बाद रीमा ने रणबीर से जुड़ा एक किस्सा बताया कि कैसे राज कपूर ने पूरी दुनिया में अपना दबदबा कायम किया था। वह बोलीं, ‘रणबीर के साथ हुआ है। वो गाड़ी में बैठा था। एक रूसी टैक्सी ड्राइवर था। उसने बोला कि क्या तुम इंडिया से हो? वो एक गाना गा रहा था और कहा कि क्या तुम राज कपूर के पोते हो? तो रणबीर ने उससे कहा कि मैं राज कपूर का पोता हूं।’
इसके बाद रणबीर ने बताया कि तभी से उन्हें वहां हमेशा ही फ्री में टैक्सी राइड मिल जाती है।’ यह सुनकर पीएम नरेंद्र मोदी हंस दिए। इसके बाद पीएम मोदी ने कपूर फैमिली के सदस्यों को एक आइडिया दिया। उन्होंने कहा, ‘एक काम हो सकता है क्या? खासकर कि सेंट्रल एशिया एक ऐसी फिल्म बने जो वहां के लोगों के दिल दिमाग पर असर डाले। राज साहब का आज भी पूरा कंट्रोल है, मैं बता रहा हूं। उनका जीवन में प्रभाव है। राज कपूर सेंट्रल एशिया में बहुत बड़ी ताकत है। हमें इसे पुनर्जीवित करना चाहिए। ऐसी कोशिश करनी चाहिए कि कोई लिंक बने।