12 साल छोटी हसीना पर दिलो जान से फिदा थे संजय लीला भंसाली,नहीं हुई शादी तो ताउम्र रह गए कुंवारे

लव स्टोरीज बनाने वाले संजय लीला भंसाली को भी कभी दिल की गहराइयों से हुआ था प्यार कभी भंसाली भी हुए थे दुल्हा बनने को तैयार छप गए थे कार्ड शुरू हो गई थी तैयारियां लेकिन नहीं बच पाई भंसाली की शादी की शहनाइयां बेदर्दी से टूटा दिल तो कर ली प्यार मोहब्बत से तौबा 61 साल की उम्र में भी अकेले गुजार रहे हैं जिंदगी जी हां फिल्मी पर्दे पर कई खूबसूरत प्रेम कहानियां दिखाने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली कभी खुद झेल चुके हैं दिल टूटने का दर्द.

बाजीराव मस्तानी रामलीला देवदास पारो की अधूरी प्रेम कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने वाले भंसाली ने जब इश्क किया तब उनकी प्रेम कहानी भी अधूरी ही रह गई थी भंसाली का दिल कुछ यूं टूटा कि प्यार से ही उन्होंने एक तौबा कर ली थी 61 साल की उम्र में भी भंसाली अब अकेले ही जिंदगी गुजार रहे हैं तो आज हम आपको आलिया भट्ट के फेवरेट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की जिंदगी से जुड़े उस किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं.

जब संजय लीला भंसाली ने भी किसी को दिल की गहराइयों से इश्क किया था और वह हसीना कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की पॉपुलर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट थी जी हां कभी भंसाली और वैभवी एक दूसरे से बेहद प्यार किया करते थे यहां तक कि शादी भी करने वाले थे लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का इश्क मुकम्मल नहीं हो पाया और भंसाली ने आज तक शादी भी नहीं की संजय लीला भंसाली और वैभवी मर्चेंट की अधूरी प्रेम कहानी से बहुत कम ही लोग वाकिफ हैं.

आपको बता दें कि वैभवी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम से बतौर कोरियोग्राफर अपने करियर की शुरुआत की थी हालांकि दोनों के बीच की नजदीकियां साल 2007 में आई फिल्म सावरिया के सेट पर भरनी शुरू हुई थी हैरानी की बात यह है कि वैभवी बंशाली से पूरे 12 साल छोटी थी बाबा जूद इसके उम्र का फासला दोनों के दिलों के बीच नहीं आ पाया था फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों पब्लिकली एक साथ दिखने लगे थे वहीं सावरिया के प्रीमियर के दौरान जब भंसाली ने वैभवी के साथ एंट्री की तब हर कोई दंग रह गया था हालांकि वैभवी और भंसाली हमेशा ही अपने रिश्ते पर चुप्पी सादे रहे लेकिन इनके बीच पनपते प्यार की खबरें रह रह कर सुर्खियां बटोरा करती थी.

ऐसी भी खबरें थी कि संजय लीला भंसाली और भ मर्चेंट ने अपने परिवार के चंद सदस्यों की मौजूदगी में बेहद प्राइवेट फंक्शन में सादगी से सगाई भी कर ली थी इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में तो दोनों की शादी का दावा भी कर दिया गया था कहा जाता है कि मार्च 2008 में दोनों शादी करने वाले थे दोनों के परिवारों ने शादी की तैयारियां शुरू भी कर दी थी ऐसा बताया जाता है कि भंसाली और वैभवी एक भव्य समारोह में शादी करने वाले थे लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि यह रिश्ता शादी की दहलीज तक पहुंचते-पहुंचते टूट गया दोनों के बीच कुछ आपसी मतभेद इस हद तक बढ़े कि दोनों ने शादी के बंधन में बंधने की बजाय अलग होने का फैसला ले लिया था बाद में एक इंटरव्यू में वैभवी ने भंसाली और अपने रिश्ते के बारे में बात भी की थी वैभवी के मुताबिक मैं संजय के काफी क्लोज हुई हम अच्छे दोस्त भी हैं.

लेकिन मैं बहुत शर्मीली लड़की हूं जब मैं किसी के साथ रिश्ते में थी तो हम हाथ में हाथ डालकर नहीं घूम सकते थे क्योंकि यह सब मुझे बनावती लगता है संजय और मैं हम दोनों एक दूसरे को बेहतर तरीके से जान रहे थे लेकिन फिर मैंने महसूस किया कि हम दोनों बहुत अलग इंसान हैं हम दोनों ने उम्मीद की थी कि हमारे बीच आगे बात बढ़ेगी हमने खुद को इसके लिए आजमाया भी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली ने आज तक शादी नहीं की है वह 61 साल के हो चुके हैं और अकेले ही जिंदगी गुजार रहे हैं तो वहीं वैभवी ने भी शादी करके अपना घर नहीं बसाया है.

Leave a Comment