जब करीना कपूर को सैफ अली खान बुलाते थे मैम सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे फेवरेट और पॉपुलर कपल्स में से एक माने जाते हैं करीन और सेफ की लव स्टोरी बहुत अनोखी रही है दोनों ने कई साल एक दूसरे को डेट किया साथ में लिवन में रहे और फाइनली दोनों ने शादी कर ली मगर एक समय ऐसा भी था जब सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच बहुत ज्यादा बातचीत नहीं थी.
करीना ने बताया कि तब सैफ उन्हें कैसे ट्रीट करते थे यूं तो करीना और सैफ ने एजेंट विनोद और टशन जैसी फिल्मों में काम किया है मगर पहली बार इनकी मुलाकात विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी ओमकारा के सेट पर हुई थी यह फिल्म सैफ के करियर में एक तरह से टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी और फिल्म में उनका लंगड़ा त्यागी का नेगेटिव किरदार बहुत पसंद किया गया था जब सफ से करीना की मुलाकात हुई थी तो वो दूसरी लड़की को डेट कर रहे थे करीना भी उस समय शाहिद कपूर को डेट कर रही थी.
ऐसे में इन दोनों की सेट्स पर बात बहुत कम होती थी हालांकि करीना और सेफ एक दूसरे को पहले से जानते थे मगर इनके बीच बातचीत ज्यादा नहीं थी एक पुराने इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा कि सैफ उनके सामने अलग जनरेशन के व्यक्ति थे वो उन्हें पहले से जानती थी जब हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग हो रही थी तो वह करिश्मा और सैफ के साथ जोधपुर में खूब घूमती थी मगर ओमकारा के समय सैफ और करीना शायद ही बातचीत करते थे.
करीना ने बताया कि ओमकारा की शूटिंग के समय सैफ और उनके बीच केवल फॉर्मल बातचीत होती थी उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सैफ आकर उन्हें गुड मॉर्निंग कहा करते थे करीना ने बताया कि सैफ उनके पास आकर गुड मॉर्निंग मैम कहते थे उन्होंने कहा सैफ हमेशा बेहद शिष्टाचार के साथ लोगों के साथ पेश आते थे और इसीलिए वो उन्हें भी उसी तरह से ट्रीट करते थे करीना कपूर ने कहा कि सेफ की ऐसी पर्सनालिटी है कि कोई भी महिला उन्हें चाहेगी साथ ही उन्होंने बताया कि रिलेशनशिप में पहला कदम उनकी तरफ से ही उठाया गया था करीना ने कहा कि सैफ ऐसे इंसान नहीं है जो किसी भी महिला के लिए उपलब्ध हो वो कभी अपनी तरफ से किसी महिला को अप्रोच नहीं करते वो व्यवहार में एकदम अंग्रेज हैं और अपने में सीमित रहते हैं जब उन्होंने सैफ अली खान को अप्रोच किया था तो सैफ को बिल्कुल विश्वास नहीं हुआ था कि करीना ऐसी बात कह रही हैं.
करीना ने कहा कि सेफ को शायद उस समय ऐसा लगा होगा कि पूरी बिल्डिंग उनके सर पर गिर गई है मगर बाद में उनकी रिलेशनशिप आगे बढ़ी करीना आज भी इसके लिए खुद को ही जिम्मेदार मानती है लगभग 5छ साल एक दूसरे को डेट करने और 11 में रहने के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में शादी रचाई साल 2016 में सैफ करीना के पहले बेटे तैमूर का जन्म हुआ फरवरी 2021 में यह कपल अपने दूसरे बेटे जय के पेरेंट्स बन गए आपको बता दें करीना कपूर को डेट करने से पहले सैफ अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी रचाई थी दोनों ने साल 1991 में एक दूजे के साथ सात फेरे लिए थे.
हालांकि शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता ने साल 2004 में एक दूसरे से तलाक ले लिया दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है.