दंगल गर्ल सानिया के जीवन में हुई प्यार की एंट्री, जानिए कौन है सानिया का 6 साल छोटा मिस्ट्री मैन।

क्या दंगल गर्ल की लाइफ में आई प्यार की बहार क्या सानिया को हुआ सिंगर से प्यार 6 साल छोटे शक संग रिश्ते में है एक्ट्रेस वायरल तस्वीरों ने दिया है डेटिंग का हिंट जी हां बॉलीवुड की दंगल गर्ल के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस सानिया मल्होत्रा अपनी किसी फिल्म की वजह से तो नहीं लेकिन अब अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से जरूर गॉसिप्स के गलियारों का हिस्सा बन गई हैं.

आखिर आमिर खान के साथ साथ काम करने वाली सानिया को लेकर बी टाउन में यह बस जो बना है कि सानिया की लाइफ में अब समवन स्पेशल की एंट्री हो गई है और उन्हें अपना मैन ऑफ द ड्रीम्स मिल गया है जहां सानिया हाल ही में सिंगर सुनीली चौहान के म्यूजिक वीडियो आंख में अपने डांस मूव दिखाकर मीडिया टेंशन का हिस्सा बनी थी तो अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि सानिया को प्यार हो गया है वैसे तो सानिया अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखती हैं लेकिन अब सोशल मीडिया मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सानिया के डेटिंग रूमर्स को हवा दे दी है .

वायरल हुई इस तस्वीर में सानिया को सितार बाधक ऋषभ रिखी राम शर्मा के साथ देखा गया है एक्ट्रेस वाइट सूटर प्लाजो में नजर आई हैं तो वहीं ऋषभ को कुर्ता पजामा पहने देखा गया तो इसके साथ ही दूसरी फोटो में एक प्रोग्राम में दोनों ने अलग-अलग पर एक ही फैन के साथ तस्वीर खिंचाई यानी कि दोनों ने साथ में प्रोग्राम भी अटेंड किया था ऐसे में फैंस से कया लगाने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या यह दोनों रिलेशनशिप में है तभी तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर यूजर्स के बीच इस बात की चर्चा हो रही है लोग तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं और सानिया ऋषभ का नाम एक साथ जोड़ रहे हैं.

एक रेडिट यूजर ने लिखा है मैं तो बस यही चाहता हूं कि सानिया खुश रहे तो दूसरे ने कमेंट किया कितनी अच्छी जोड़ी है यार तो एक और यूजर ने लिखा अगर ये डेटिंग कर रहे हैं तो अच्छा है दोनों ही टैलेंटेड हैं तो एक ने यह कह दिया यह आमतौर पर उसकी पोस्ट पर कमेंट करता है वह भी उसी की और वह भी उसकी पोस्ट को लाइक करती है लगता है साथ में है अब यूजर्स के यह कयास कितने सही है और कितने नहीं इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि ना तो सानिया और ना ही ऋषभ ने अपने अफेयर के रूमर्स को लेकर कोई भी रिएक्शन अब तक दिया है .

लेकिन यहां आपको यह जरूर बता दें कि ऋषभ और सानिया एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं अक्सर इन्हे एक दूसरे की पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते हुए भी देखा जाता है वहीं सानिया और ऋषभ की उम्र में काफी अंतर भी है जहां सानिया 32 साल की है तो वहीं ऋषभ उनसे उम्र में पूरे 6 साल छोटे हैं वो अभी 26 साल के ही हैं.

सानिया जहां बॉलीवुड और वेब सीरीज की दुनिया में एक्टिव है और उन्होंने दंगल सैम बहादुर बेबी जॉन और बधाई हो समेत कई फिल्म्स में काम किया हुआ है वहीं ऋषभ रिखी राम शर्मा सितार वादक और सिंगर हैं वो रिखी राम परिवार में जन्म में है इस परिवार ने जानेमाने सितार वाद कों के लिए इंस्ट्रूमेंट्स बनाए हैं ऋषभ दिवंगत सितार वादक पंडित रविशंकर के लास्ट स्टूडेंट भी रहे हैं.

Leave a Comment