सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं लेकिन सलमान भले ही पर्दे पर अब सिकंदर बनाने वाले हो लेकिन वह असल में बॉक्स ऑफिस के सिकंदर सालों पहले ही बन गए थे तो चलिए जानते हैं सलमान खान की उन छह फिल्मों के बारे में जिन्होंने उन्हें यह टाइटल दिलाया है.
शुरुआत करते हैं टाइगर जिंदा है से सलमान खान अपनी टाइगर फ्रेंचाइजी से खूब मोटा पैसा छापते हुए नजर आ चुके हैं लेकिन इसके दूसरे पा टाइगर जिंदा है ने सुपरस्टार को मालामाल कर दिया था 22 दिसंबर 20177 को बड़े पर्दे पर जब टाइगर और जोया ने एक बार फिर से दस्तक दी तो लोगों ने सीटियां बजा बजाकर उनका वेलकम किया था 210 करोड़ के बजट के साथ बनी इस पिक्चर ने दुनिया भर में 558 करोड़ का छप्पर फाड़ कलेक्शन किया था.
भारत में टाइगर जिंदा है ने 340 करोड़ की कमाई की थी बजरंगी भाईजान 90 करोड़ की बजट के साथ बनकर तैयार हुई बजरंगी भाईजान सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म ने ना सिर्फ लोगों की आंखें नम कर दी थी बल्कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की सुना मिला दी थी सलमान की पिक्चर ने दुनिया भर में 922 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी वहीं इंडिया में बजरंगी भाईजान ने 3320 करोड़ छापे थे सुल्तान फिल्म में अपनी मासूमियत से एक बार फिर से सलमान ने अपने फैंस का दिल जीत लिया था.
यह फिल्म 80 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी इसने रिलीज के साथ ही ही बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमा लिए थे दुनिया भर में सुल्तान ने 607 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं इंडिया में सलमान की फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की थी किक साल 2014 में आई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म किक ने भी खूब कमाई की थी नवाज ने पिक्चर में विलन का रोल निभाया था वहीं सलमान डेविल बनकर दर्शकों के सामने आए थे किक का बजट करीब ₹1 करोड़ था दुनिया भर में इस फिल्म ने 378 करोड़ का बिजनेस किया था और इंडिया में 23185 करोड़ की कमाई की थी.
भारत सलमान खान ने 2019 में ईद के मौके पर अपनी फिल्म भारत रिलीज की थी हालांकि फिल्म को ज्यादा तारीफ तो नहीं मिली लेकिन दुनिया भर में इसने 321 करोड़ कमा लिए थे और इंडिया में 212 करोड़ फिल्म का बजट 165 करोड़ था प्रेम रतन धनपायो सलमान खान और सोनम कपूर की प्रेम रतन धनपायो को दर्शकों ने कुछ खास पसंद तो नहीं किया था.
लेकिन यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी 180 करोड़ के बजट के साथ बनी प्रेम रतन धनपायो ने दुनिया भर में 400 5 करोड़ की शानदार कमाई की थी वहीं इंडिया में इस फिल्म ने 210 करोड़ का बिजनेस किया था.