बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पिछले लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर फैंस हजारों चक्कर लगाए करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक जमाना था जब अमिताभ बच्चन भी लड़कियों की कॉलेज के बाहर खूब चक्कर लगाए करते थे जी हां वे कॉलेज के बाहर चक्कर लगाने के लिए उधार की स्कूटर को किक स्टार्ट करते थे तो बिग बी से जुड़ा ये मजेदार किस्सा दरअसल हाल ही में केबीसी के एक नए एपिसोड में बिग बी ने अपनी पुरानी यादें ताजा की हैं.
उन्होंने स्टार्टअप के बारे में बात करते हुए एक मजेदार बात शेयर की है उन्होंने बताया कि वे लड़कियों के कॉलेज के चक्कर लगाने के लिए उधार के स्कूटर को किक स्टार्ट करते थे जी हां उन्होंने मजाक करते हुए आगे यह भी कहा कि आजकल जिस उम्र में युवा स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं मैं भी स्टार्टअप में एक जमाने में व्यस्त हुआ करता था.
लेकिन वह स्कूटर को किक मारने का स्टार्टअप हुआ करता था उन्होंने बताया कि उनके पास स्कूटर तो नहीं हुआ करता था जिस वजह से उन्हें अपने दोस्तों से स्कूटर उधार पर लेना पड़ता था वे अक्सर ही हाथ जोड़कर उनसे स्कूटर मांगा करते थे वहीं बिगबी ने आगे मजाकी अंदाज में यह भी कहा कि भैया स्कूटर तो मिल जाता था लेकिन इतना टूटा फूटा होता था कि हम आपको बता नहीं सकते स्टार्ट तो हो जाता था लेकिन 10 12 किक के बाद और गियर भी ठीक-ठाक था लेकिन स्कूटर का एक्सीलेटर टूटा हुआ था ऐसे में अब भला आगे बढ़े तो कैसे बढ़े तो हमने भी उसमें एक स्टार्टअप कर डाला था वो जो एक्सलेटर का तार निकला हुआ होता था उसको को लेकर हम मुंह में दबा लेते थे फिर स्कूटर को जोर से किक मार कर स्टार्ट करते थे और फिर भैया हमारा भी स्कूटर चल पड़ता था.
वहीं अमिताभ बच्चन की ये बातें सुनकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंस पड़ते हैं खैर इतना ही नहीं बिग बी ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म रोटी कपड़ा मकान में भी स्कूटर के लिए यही तकनीक इस्तेमाल की थी वही हम आपको बता दें कि हाल ही में अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर अमिताभ बच्चन अपने बेटे के संग आईएसपीएल मैच का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दिए थे.