दीया मिर्जा ने अपने करियर में कई यादगार और हिट फिल्में दी हैं। उन्हें आज भी ‘रहना है तेरे दिल में’ और ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ के लिए याद किया जाता है। ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में दीया मिर्जा, सलमान खान के साथ थीं। एक्ट्रेस ने हाल ही एक इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया। सलमान और दीया मिर्जा की साथ में यह पहली फिल्म थी। दीया मिर्जा ने बताया कि सलमान ने उनसे कुछ ऐसा कहा था, जिससे उनके होश उड़ गए थे।
कनेक्ट सिने’ को दिए इंटरव्यू में दिया मिर्जा ने बताया कि जब वह शूट के लिए तैयार हो रही थीं, तो उनके और सलमान खान के पास वो एक्ट्रेस भी खड़ी थीं, जिन्होंने फिल्म में एक्टर की मां का रोल प्ले किया था।
फिर सलमान ने एक्ट्रेस कहा, ‘हां, ये मेरे करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक में मेरी हीरोइन रही हैं।’ दीया मिर्जा के मुताबिक, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे रिएक्ट करें। दीया को लगा कि शायद वो एक्ट्रेस सलमान की हमउम्र होंगी। तब सलमान ने कहा कि हां वह उनकी उम्र की ही हैं। और फिर दीया से कहा- एक दिन तुम भी मेरी मां का रोल प्ले करोगी।’ फिर तो दीया मिर्जा को शॉक लग गया।