सलमान खान की लेट लतीफी का शिकार हुए अक्षय कुमार बिग बॉस 18 के सेट पर अक्षय ने घंटों किया सलमान का इंतजार स्काई फोर्स की प्रमोशन के लिए बिग बॉस 18 में पहुंचे थे अक्षय बिना शूट किए ही सेट से लौटे बार-बार बुलाने पर भी लौटने से किया इंकार।
जी हां बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में कुछ ऐसा हुआ कि जश्न के रंग में भंग पड़ गया जब अपनी कमिंग फिल्म स्काई फर्स का प्रमोशन करने बिग बॉस 18 के सेट पर अक्षय कुमार बिना शूटिंग किए ही वहां से खाली हाथ लौट गए और इसकी वजह बने शो के होस्ट और बॉलीवुड के सिकंदर वन एंड ओनली सलमान खान जिनकी लेट लतीफी ने इस बार अक्षय के सब्र का इम्तिहान लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी और फिर हुआ वही जिसका डर सभी को पहले से ही सता रहा था क्या ।
है यह पूरा माजरा चलिए आपको बताते हैं अब यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि समय के पाबंद अक्षय कुमार अपना हर काम घड़ी की सइयो के हिसाब से करते हैं तो वहीं सलमान खान के लिए घड़ी की सुइयां कुछ खास मायने नहीं रखती है अक्षय कुमार की पंक्चुअलिटी और सलमान खान की लेट लतीफी पूरी इंडस्ट्री में फेमस है तो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के मौके पर अक्षय कुमार को सलमान की लेट लतीफी का शिकार होना पड़ा दरअसल अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन शो के सेकंड लीड एक्टर वीर पहाड़िया के साथ बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में करने वाले थे उन्हें शो के होस्ट सलमान खान के साथ शूटिंग करनी थी ।
जानकारी के मुताबिक अक्षय को सलमान के साथ दोपहर में ही अपने सेगमेंट की शूटिंग करनी थी और वक्त के पाबंद अक्षय पहले से तय समय के अनुसार करीब 2:1 बजे ही शो के सेट पर पहुंच गए थे लेकिन सलमान खान का तब तक कोई अता पता नहीं था सूत्रों के मुताबिक अक्षय ने लगभग एक घंटे तक सलमान का इंतजार भी किया लेकिन जब वह वेट करते-करते थक गए और एक घंटा देरी से भी सलमान सेट पर नहीं पहुंचे तो अक्षय बिना शूटिंग किए ही वहां से लौट गए सेट पर मौजूद शख्स के मुताबिक अक्षय कुमार अपने को एक्टर वीर पहाड़िया के साथ स्काई फोर्स के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंच गए थे।
शूट 2:1 पर किया जाना था और समय के पाबंद अक्षय कुमार वहां वक्त पर पहुंच गए थे लेकिन सलमान तब तक नहीं आए थे अक्षय ने तकरीबन एक घंटे तक सलमान का इंतजार किया लेकिन जब मान नहीं आए तो अक्षय ने वहां से चले जाने का फैसला लिया क्योंकि उन्हें अपनी अगली फिल्म जॉली एलएलबी 3 की ट्रायल स्क्रीनिंग में शामिल होना था अक्षय बिना शूट किए ही वहां से चले गए बताया जा रहा है कि अक्षय के सेट से नाराज होकर चले जाने के बाद उन्हें बार-बार फोन कर वापस बुलाया गया लेकिन अक्षय ने शो के सेट पर किसी भी कीमत पर लौटने से साफ इंकार कर दिया।
अक्षय वीर पहाड़िया को सेट पर छोड़ वहां से रवाना हो गए जिसकी वजह से वीर पहाड़िया ने अकेले ही सलमान खान के साथ मिलकर स्काई फोर्स के प्रमोशनल सेगमेंट की शूटिंग की वहीं सलमान खान के पुराने दोस्त आमिर खान भी इस बार बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बने थे दरअसल आमिर खान के बेटे जुनैद जल्द ही खुशी कपूर के साथ फिल्म लव यापा में नजर आने वाले हैं तो अपने बेटे की फिल्म की प्रमोशन के लिए आमिर खान बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे।