कौन है हिमानी…जो खामोशी से चुरा ले गई गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का दिल ! जानिए पूरी जन्म कुंडली।

कौन है देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का दिल चुराने वाली हिमानी खामोशी से नीरज की लेडी लव से हमसफर बनी हिमानी है ब्यूटी विद ब्रेन का गजब कॉमिनेशन चोपड़ा परिवार की बहू बनी हिमानी है बेहद टैलेंटेड जी हां यह खबर तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि देश के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा 27 साल की उम्र में शादी के बंधन में बन गए हैं बीते कल खुद नीरज ने वाइफ हिमानी के साथ वेडिंग पिक्चर को गुड न्यूज़ दी थी.

वेल हिमाचल में डेस्टिनेशन वेडिंग कर देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर रहे नीरज चोपड़ा अब हमेशा हमेशा के लिए हिमानी के हो गए हैं और अब न्यूली ब्राइड हिमानी की पर्सनल डिटेल्स जानने के लिए नीरज के फैंस काफी एक्साइटेड हैं और फैंस के बीच में काफी एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही है नीरज हिमानी की वेडिंग फोटो जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर आख की तर वायरल हो रही है तो दूसरी तरफ गोल्डन बॉय नीरज के चाहने वाले हिमानी के बारे में ही हिमानी भी नीरज की तरह एक स्पोर्ट्स प्लेयर और टेनिस प्लेयर है साथ ही चोपड़ा परिवार की बहु हिमानी अमेरिका की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है.

हिमानी ने अपना ग्रेजुएशन डेल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्लीट किया है इतना ही नहीं नीरज चोपड़ा की टैलेंटेड वाइफ हिमानी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है उन्होंने साल 2017 में ताइवान में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था यानी देखा जाए तो हिमानी नेशनल लेवल से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक टेनिस खेल चुकी हैं.

बात अगर हिमानी मोर की फैमिली की करें तो हिमानी मोर का फैमिली बैकग्राउंड भी खिलाड़ियों से भरा हुआ है हिमानी के पिता चांदराम मोर कबड्डी के विख्यात खिलाड़ी रह चुके हैं वह भारतीय टीम के कैप्टन भी रहे हैं इसके अलावा हिमानी के छोटे भाई हिमांशु मोर भी टेनिस के प्लेयर ही हैं फिलहाल न्यूरी मैरिड कपल हिमानी और नीरज चोपड़ा शादी के ठीक बाद अपने हनीमून के लिए अमेरिका चले गए हैं साथ ही शिमला में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद अब नीरज और हिमानी का रिसेप्शन भी जल्द देखने को मिलेगा.

Leave a Comment