हादसे के 6 दिन बाद हाथ में पट्टी लगाए घर लौटे सैफ अली खान।

के बाद पहली बार दिखे सैफ अली खान टाइगर अंदाज में नजर आए पटौदी के नवाब जख्मी नहीं शेर वाली चाल में दिखा सैफ का रुतबा के बाद भी नहीं दिखी चेहरे पर शिकन मिलियन डॉलर स्माइल से करीना के बहादुर पति ने जीता फैंस का दिल के पांच दिनों के बाद घर लौटे सेफ के दबंग और टाइगर अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है जहां पटोली के नवाब के साथ हुए हादसे के बाद हर कोई सैफ को लेकर टेंशन में था.

हर कोई बस सैफ की झलक और दीदार का इंतजार कर रहा था लेकिन जोश जज्बे और डैशिंग अंदाज में सैफ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद पहली बार देखने के बाद फैंस का दिल गार्डन गार्डन हो गया और हर कोई हादसे के बाद सेफ की मिलियन डॉलर स्माइल को देखकर काफी खुश है जहां-जहां मीडिया वहां वहां वेव करते नजर आए पटोरी के नवाब सेफ की इस टाइगर वॉक को देखकर हर कोई हैरान है वाइट शर्ट डेनिम जींस और सेफ कीय डैशिंग टाइगर बॉक हर जगह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

खैर जख्मी सेफ के इस बेबाकी वाले अंदाज को देखकर यह तो कहना बनता है कि वाकई में करीना के पति काफी बहादुर हैं सैफ के इस अंदाज को देखकर अब हम और आप यह समझ सकते हैं कि 15 जनवरी की रात सैफ ने कैसे एक्शन हीरो बनकर जेह और घर की नौकरानी की जान बचाई होगी वीडियो में आप सेफ के लेफ्ट हैंड में प्लास्टर देख सकते हैं एक हाथ में प्लास्टर तो दूसरे से वेव करते हुए नजर आ रहे वाइट शर्ट पहने सफ की गर्दन पर पट्टी बंधी है शर्ट के कॉलर पर से ड्रेसिंग दिख रही है.

इसी के साथ घर लौटे सैफ का एक तरफ दबंग अंदाज देखने को मिला तो दूसरी तरफ अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही सैफ पर आई नई मुसीबत जप्त होगी 15000 करोड़ की संपत्ति नवाब पटौदी के वारिस सैफ अली खान की 15000 करोड़ रुपयो की संपत्ति पर अब मध्य प्रदेश सरकार कब्जा कर सकती है दरअसल भोपाल रियासत की ऐतिहासिक जमीन पर शत्रु संपत्ति केस में पिछले 10 सालों से चला आ रहा स्टे अब खत्म हो चुका है मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर ने अभिनेता और परिवार को 30 दिन में संपत्ति पर दावा पेश करने का समय दिया था लेकिन अब मुमिया पूरी हो चुकी है.

Leave a Comment