बालवीर फेम देव जोशी बनेंगे दुलहा गर्लफ्रेंड संघ की एक्टर ने सगाई नेपाल के कामख्या मंदिर में हुई इंगेजमेंट एक्टर के साथ देव हैं पायलट जी हां टीवी टाउन के पॉपुलर एक्टर और शो बालवीर फेम देव जोशी ने नए साल के आते ही अपने फैंस को एक बेहद खास न्यूज़ भी सुना दी है आखिर देव जोशी ने 2025 में अपना स्टेटस चेंज जो कर लिया है.
भाई महज 24 साल की उम्र में ही देव ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया है और अपनी गर्लफ्रेंड को मंगेतर बनाते हुए उनके साथ सगाई भी कर ली है खास बात तो यह है कि अपनी लाइफ के इस नए चैप्टर की शुरुआत की गुड न्यूज़ को खुद एक्टर ने ही फैंस के साथ शेयर भी किया है दरअसल देव जोशी ने अपने की अंगूठी भी फ्लांट कर रहे हैं वहीं बैकग्राउंड में बप्पा का मंदिर भी दिख रहा है.
वहीं अपने इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है और हमने साथ रहने का फैसला कर लिया है लाइफ टाइम के लिए प्यार हंसी और बहुत सारी यादें सगाई कर ली है इसके साथ ही उन्होंने इंगेज्ड फॉवर स्टार्टस नाउ देव आरती के हैशटैग को भी मेंशन किया है वहीं जो फोटो उन्होंने शेयर की है उसमें देव ने अपनी होने वाली दुल्हनिया की झलक भी दिखाई है फोटो में दोनों नेपाल के प्रसिद्ध मां कामख्या मंदिर के आगे खड़े हुए नजर आ रहे हैं गले में दोनों ने रुद्राक्ष की माला भी पहनी हुई है देव को जहां वाइट कलर के आउटफिट में देखा गया.
वहीं उनकी मंगेतर आरती ने ब्लू कलर के सूट के साथ रेड कलर का शॉल ओड़ा हुआ है माथे पर इस जोड़ी ने कुमकुम का तिलक भी लगाया हुआ है तस्वीर में दोनों साथ में बेहद अच्छे लग रहे हैं तभी तो फैंस दोनों की सगाई की खबर सुनते ही उन पर प्यार भी लुटा रहे हैं एक शख्स ने कहा है बहुत-बहुत बधाई तो एक फैन ने लिखा जोड़ी एकदम मस्त लग रही है नजर ना लगे किसी की तो एक और यूजर का कहना रहा अब से आपकी नई लाइफ शुरू होगी बात यहां देव जोशी की करें तो अभी वह 24 साल के ही हैं अहमदाबाद गुजरात में पले बड़े देव पेशे से सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि एक पायलट भी है.
बीते साल अगस्त में ही उन्होंने अपनी सोलो फ्लाइट उड़ाई थी जिसका एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था अपने करियर की शुरुआत देव ने टीवी शो लकी से की थी लेकिन इस शो में वह छोटे से रोल में ही नजर आए थे इसके बाद वह महिमा शनिदेव की हमार देवरानी काशी अब ना रहे तेरा कर्ज कोरा और देवों के देव महादेव में भी नजर आए लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2012 में मिली जब वह शो बालवीर में दिखे इस शो में वह बालवीर के लीड रोल में नजर आए थे जिसकी वजह से उन्हें घर-घर में पसंद किया गया था उनके शो को फैंस ने भी खूब प्यार दिया इसके अलावा उन्हें चंद्रशेखर बालवी रिटर्न्स अलादीन बालवी थ और बालवीर फोर में भी देखा जा चुका है.