सैफ अली खान को आई पुराने घर की याद, हादसे के बाद फोरच्युन हाइट्स में हो रहे हैं शिफ्ट !

फच हाइट्स पहुंचा जे तेमुर का सामान सेफ पर अटैक के बाद शिफ्ट होगा पटौदी खानदान 4 साल पहले इसी घर से नए में सेफ करीना हुए थे शिफ्ट अब 48 करोड़ के पुराने आशियाने में रहेंगे सफ जी हां तो फाइनली उन सवालों का जवाब सामने आ ही गया है जो बीते एक हफ्ते से बीटाउन गलियारों से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया तक में पूछे जा रहे थे आखिर एक और जहां यह चर्चा है कि आज मंगलवार के दिन सैफ अली खान लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकते हैं और सुबह-सुबह सैफ से मिलने के लिए उनकी मां शर्मिला टैगोर और बीवी करीना कपूर खान अस्पताल भी पहुंच चुकी है.

तो सैफ को अस्पताल से छुट्टी आज कब तक मिलेगी या मिलेगी भी कि नहीं अभी इस बारे में ज्यादा कुछ जानकारी पता नहीं चल पाई है लेकिन अब इतना जरूर तय हो गया है कि लीलावती से डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अपने उस घर में वापस नहीं जाने वाले हैं जहां पर हमला हुआ था जी हां मुंबई के सबसे पोश एरिया की लग्जरी बिल्डिंग सतगुरु शरण के 11वें और 12वें फ्लोर पर मौजूद अपने 14 करोड़ की कीमत वाले अपार्टमेंट में सैफ अब नहीं रहेंगे और इस बात की कंफर्मेशन के कैमरे में कैद हुई इस झलक को देखने के बाद हुई है.

आखिर मंगलवार सुबह-सुबह ही कुछ लेबर सैफ करीना के दोनों बेटों जे तैमूर के खिलौने और सामान लेकर उनके पुराने घर फच हाइट्स जाते हुए नजर जो आए हैं इन स्टाफ को अपने हाथों में जे की ब्लू और रेड कलर की दो मिनी बाइक्स को उठाते हुए देखा गया ब्लू कलर की बाइक पर तो जे का नाम भी लिखा हुआ देखा गया.

साथ ही जब यह दोनों बिल्डिंग के अंदर जाते हैं तो गेट के अंदर बिल्डिंग की दीवार पर बड़े-बड़े अक्षरों में फच हाइट्स लिखा हुआ भी देखा जा सकता है जिससे यह साफ हो गया है कि सैफ एंड करीना अपने घर पर हुए के बाद वापस वहां जाने के मूड में बिल्कुल नहीं है और उन्होंने अपने पुराने घर जिसमें सैफ करीना शादी के बाद पूरे 11 सालों तक रहे थे अब उसी में वापस शिफ्ट होने की तैयारी कर ली है और अब जब बात सेफ करीना के पुराने घर की हुई है तो यहां आपको यह बता दें कि सैफ करीना ने फच हाइट्स में अपना घर 2012 में शादी करने के तुरंत बाद 2013 में ले लिया था इस घर को सैफीना ने 48 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर खरीदा था .

सैफ के इस घर के इनसाइड नजारे की बात की जाए तो इसमें लाइब्रेरी भी है जहां सैफ पहले अक्सर अपना टाइम स्पेंड किया करते थे सैफ और करीना के घर की बालकनी में काफी पेड़ पौधे भी लगे हुए थे लॉकडाउन के टाइम सैफ अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ घर में पौधे लगाते हुए नजर भी आए थे.

वहीं सैफ करीना अपने दूसरे बेटे जेके पैदा होने से पहले बांदरा में ही सतगुरु शरण बिल्डिंग में शिफ्ट हुए थे तब करीना और सैफ ने अपना य अपार्टमेंट किराए पर दे दिया था एक महीने का किराया ₹ लाख तय हुआ था जिसमें 15 लाख की सिक्योरिटी पेमेंट शामिल थी अपार्टमेंट 3 साल के लिए किराए पर दिया गया था और अब करीना सैफ ने खुद के रहने के लिए अपना घर रेंच फ्री करा लिया है.

Leave a Comment