13 साल की हुई लारा दत्ता की बेटी बेटी के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने लिटाया है प्यार खूबसूरती में आराध्या बच्चन को भी देती हैं टक्कर सायरा की क्यूटनेस और आंखों पर फिदा हुए हैं फैंस एक्स मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के लिए बीता दिन बेहद स्पेशल रहा आखिर बीते कल लारा और उनके टेनिस प्लेयर हस्बैंड महेश भूपति की इकलौती बेटी सायरा भूपति का जन्मदिन जो था और इस साल रा महेश की डॉटर ने अपने टीनेज फेज में भी एंट्री कर ली है.
भाई आखिर अब सायरा 13 साल की जो हो गई हैं जी हां लारा दत्ता की बेटी ने बीते दिन यानी कि 20 जनवरी को ही अपना 13th बर्थडे सेलिब्रेट किया है जिसकी झलक भी बर्थडे गर्ल की मॉम लाला ने ही फैंस को दिखाई भी है दरअसल लाला ने अपने ऑफिशियल श्रग कैरी किया हुआ है तो उनके हस्बैंड महेश पिस्ता ग्रीन कलर की शर्ट और जींस में नजर आए लारा महेश की बेटी के लुक की बात करें तो सायरा ने ब्लू कलर की लॉन्ग वन पीस ड्रेस पहनी है इसके साथ उन्होंने ईयररिंग्स भी कैरी किए हुए हैं और अपने मिलियन डॉलर स्माइल को फ्रंट करते हुए 13 साल की सायरा बेहद प्यारी लग रही है.
वहीं अपनी बेटी को विश करते हुए लारा ने एक स्पेशल कैप्शन भी लिखा है मेरी बेटी अब टीनेज में आ गई है तुम्हारे बड़ा होने की जर्नी कितनी अच्छी रही है तुम्हारी मां होने से ज्यादा बड़ा दूसरा कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता मेरा प्यार मेरी जिंदगी लाला ने जैसे ही यह पोस्ट शेयर किया तो सोशल मीडिया की दुनिया में उनकी बेटी की क्यूटनेस और खूबसूरती के चर्चे भी शुरू हो गए लोगों ने उनके लुक्स की तारीफ तो की ही है साथ ही साथ उनकी तुलना ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की इकलौती बेटी आराध्या बच्चन से भी कर दी है एक शख्स ने कहा है यह तो आराध्या से भी ज्यादा सुंदर है तो एक फैन ने लिखा क्यूटेस्ट बीटाउन स्टार किट है यह तो तो एक ने यह लिख दिया मिल गई ना अगली मिस यूनिवर्स तो एक यूजर ने कहा है सायरा को फिल्मों में देखने का इंतजार है मुझे बात लारा की बेटी सायरा की करें तो 20 जनवरी 2012 को उनका जन्म हुआ था.
लारा और महेश ने 11 फरवरी साल 2011 में शादी की थी और शादी के एक साल बाद यह जोड़ी दो से तीन हो गई थी लारा के फोटो और वीडियोस मौजूद है जिनमें सारा की क्यूटनेस खूब देखने को मिलती है मां के तो सायरा बेहद करीब ही है वहीं पापा भूपति से भी सायरा की काफी अच्छी बॉन्डिंग है दोनों साथ में फादर और डॉटर पलो को खूब एंजॉय करते हैं.