सामंथ रूत प्रभु और नागा चैतन्य के बारे में तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने कई चौकाने वाले खुलासे किए थे उनके एक बयान ने उस वक्त हलका मचा दिया जब उन्होंने कहा कि नागा चैतन्य और सामंथा का तलाक बीआरएस प्रेसिडेंट केटी रामाराव की वजह से हुआ कोंडा के इस बयान के बाद सामंथा ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करके उन्हें पॉलिटिक्स से दूर रखने और लोगों की निजता का सम्मान करने के लिए कहा था।
एक्ट्रेस ने लिखा था हमने इसे प्राइवेट रखा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इस बारे में गलत बयान दिए जाए मेरा तलाक दोनों की सहमति से हुआ अपने पॉलिटिकल मैटर्स को मेरे नाम से दूर रखें वही सामंथा के एक्स पति और सुपरस्टार नागार्जुन ने भी इस पर अपना गुस्सा निकाला था इसके बाद कई साउथ स्टार्स भी एक्ट्रेस के समर्थन में आए और कोंडा सुरेखा के बयान को गलत ठहराया।
आप सुपरस्टार रामचरण भी अखने नहीं परिवार के समर्थन में सामने आए हैं रामचरण ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अपनी निराशा व्यक्त की और तेलंगाना मंत्री की टिप्पणियों की आलोचना की रामचरण ने अपने पोस्ट में लिखा कोंडा सुरेखा गारू द्वारा दिए गए बयान गैर जिम्मेदाराना और निराधार है।
सम्मानित व्यक्तियों के बारे में अभद्र सार्वजनिक टिप्पणियां करना चौकाने वाला है विशेषकर एक नेता की ओर से जो सार्वजनिक पद पर है इस तरह की बदनामी का उद्देश्य हमारे समाज की बेबुनियाद सिद्धांतों को नष्ट करना है वहीं नागार्जुन ने सामंथ और नागाचैतन्य के तलाक पर टिप्पणी देने के लिए मंत्री सुरेखा के खिलाफ दर्ज करा दी है रामचरण के अलावा जूनियर एनटीआर विजय देवर कोंडा अलु अर्जन एसएस राजा मोहली और चिरंजीवी जैसे हस्तियों ने भी कोंडा सुरेखा के बयान को निराधार बताया और नागाचैतन्य और अखने नहीं परिवार का सपोर्ट किया।