अनुपमा में लीप की खबरें इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं जाहिर है लीप के बाद शो की कहानी के साथ किरदार भी बदल जाएंगे बदलने भी चाहिए क्योंकि वहीं स्टोरी लाइन देख देख देख के ऑडियंस भी बोर हो गई है।
हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है लेकिन यह शो बीते काफी समय से घर-घर में देखा जा रहा है शो के दो मेन लीड यानी वनराज शाह और अनुपमा की सौतन काव्या ने शो को पहले ही अलविदा कह दिया है अब शो को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
अनुपमा में जिस एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है वह कोई और नहीं बल्कि फेमस टीवी शो सोनपरी की फ्रूटी यानी तनवी हेगड़े हैं खबरों की माने तो तनवी को अनुपमा के लिए अप्रोच किया गया है इंडियन फॉर्म की रिपोर्ट के मुताबिक तनवी हेगड़े शो में किंजल की बेटी का किरदार प्ले करती हुई दिखाई देंगी फिलहाल मेकर्स की तरफ से इस पर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है।
बता दें कि तनवी अब काफी बड़ी हो चुकी है उन्हें पहली नजर में पहचान पाना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है।