बेटी के आरोपों के बीच रूपाली गांगुली के सपोर्ट में आए राजन शाही कहा – इतिहास रचा।

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री और ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली इन दिनों अपने नेगेटिव इमेज की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में रुपाली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनपर कई गंभीर अरोप लगाए, जिसके बाद वो लगातार विवादों में घिरी हुई हैं। ईशा ने अश्विन के साथ अभिनेत्री के बेटे को इस मामले में घसीटा, जिससे वह और भी नाराज हो गईं, जिसके कारण उन्होंने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया। ऐसे में अब ‘अनुपमा’ के निर्माता राजन शाही, रुपाली के समर्थ में आए। राजन शाही ने अपने पूरे परिवार की तरफ से रुपाली के लिए पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की कड़ी मेहनत और उनके विनम्र स्वभाव की जमकर तारीफ की है।

अनुपमा’ के निर्माता राजन शाही ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रुपाली गांगुली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘रूपाली, आप अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रतिभा, ईमानदारी, निष्ठा और विनम्रता के लिए डीकेपी/शाही प्रोडक्शंस में हर दिन, हर पल हम सभी को प्रेरित करती हैं। अनुपमा, आपने “इतिहास” रचा है – एक ऐसा बेंचमार्क और लैंडमार्क जिसे बहुत कम लोग हासिल कर सकते हैं या बना सकते हैं। थू थू थू। हमने पर्दे के पीछे की सारी मेहनत, चुनौतियों और बलिदानों को देखा है, जिनका आप मुस्कुराते हुए सामना करती हैं। एक अभिनेत्री के रूप में आपकी विनम्रता अनुपमा टीम में हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।’

राजन शाही ने अपने इस पास्ट में आगे लिखा, ‘हमेशा की तरह, मुस्कुराहट और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें, क्योंकि आपकी दैनिक मेहनत ही आपका जवाब है। हमें आप पर गर्व है और मैं हमेशा आपके साथ हूं। थू थू थू। शुभकामनाएं और सम्मान, ये रिश्ता क्या कहलाता है-अनुपमा-AK3 टीम और यूनिट, डीकेपी और शाही प्रोडक्शन की पूरी यूनिट।’ राजन के इस पोस्ट के साथ ही कई यूजर्स भी रुपाली का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।

राजन शाही के पोस्ट पर अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने भी रिप्लाई कर उनका दिल से धन्यवाद किया। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘उस आदमी की ओर से जिसने मुझे अपनी अनुपमा के रूप में ऊंचा स्थान दिलाया… इसका मतलब बहुत बहुत बहुत है। मेरे गुरु…मेरा डीकेपी परिवार…मेरे जीवन में आपको पाकर धन्य हूं।’

Leave a Comment