मध्य प्रदेश में एक लेबर की किस्मत उस वक्त खुल गई जब उसे एक हीरा मिल गया जी हां इस लेबर का नाम है राजू गौड़ जो कई सालों से हीरे की खदानों में काम करता है सालों में एक बार ऐसा इंसिडेंट होता है और वह इंसिडेंट राजू गॉड के साथ ही हुआ राजू गॉड को एक हीरा मिला यह हीरा राजू गॉड ने अथॉरिटीज को दिया क्योंकि जब भी किसी को हीरा मिलता है तो उसे अथॉरिटी को पहले इफॉर्म करना होता है और अथॉरिटीज को देना पड़ता है।
अथॉरिटीज उस हीरे को ऑक्शन करती है और जो ऑक्शन से पैसा आता है वो फिर उसे दिया जाता है जिसे वोह हीरा मिला है तो राजू गौर जब उस हीरे को अथॉरिटीज के पास लेकर गए और उसका मूल्यांकन करवाया तो उसे बताया गया कि यह हीरा 80 लाख से भी ज्यादा का है सबसे बड़ी बात राजू गौड़ जो एक दिहाड़ी मजदूर है जो दिन के 800 से 000 कमाता है उसे एका एक 80 लाख की लॉटरी लग गई है हालांकि राजू गॉड को यह 80 लाख पूरे नहीं मिलेंगे क्योंकि इसके अंदर गवर्नमेंट टैक्सेस और रॉयल्टी भी कटेगी तो बताया जा रहा है कि कटने के बाद राजू गॉड को 80 में से ₹ 6 लाख के करीब मिल जाएंगे।
राजू गॉड का कहना है कि अगले ऑक्शन में इस हीरे को बेचा जाएगा और जो कुछ पैसा आएगा रॉयल्टी कटने के बाद उस पैसे से मैं अपने जीवन को अच्छा करूंगा राजू गॉड ऑलरेडी कर्जे में है 5 लाख का वह कर्जा झुकाए और उसके बाद उसके 19 फैमिली मेंबर्स हैं उनके बीच यह पैसा वो बांटे कुछ इस तरह से मध्य प्रदेश में काम करने वाले इस लेबर की किस्मत खुल गई।
जिस किसी ने राजू गट की कहानी सुनी उन्होंने यही कहा कि सालों में ऐसा होता है जब किसी को इतना बड़ा डायमंड मिलता है छोटे-मोटे डायमंड्स तो मिलते रहते हैं लेकिन उनकी इतनी अच्छी कीमत नहीं मिलती लेकिन राजू गॉड को जो हीरा मिला है उसकी कीमत 80 लाख से ज्यादा है।