गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा।

गुजरात की डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बेहद दिलचस्प खुलासा किया है। जिससे उनके फैंस को झटका लगा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, फाल्गुनी पाठक के गाने बचपन से ही कई लोग सुनते आ रहे हैं.

करिश्मा पॉडकास्ट में करिश्मा ने फाल्गुनी पाठक से पूछा, आपने शादी क्यों नहीं की?” इस सवाल के जवाब में फाल्गुनी पाठक ने कहा कि ये जवाब सुनकर उनके फैंस हैरान रह जाएंगे. फाल्गुनी पाठक ने कहा, मैंने संगीत से शादी कर ली है। मेरे लिए बचपन से ही संगीत के अलावा कुछ नहीं है। मैंने मुश्किल से अपनी पढ़ाई पूरी की क्योंकि अगर मैं नहीं पढ़ूंगी तो मेरे माता-पिता डांट देंगे।

फाल्गुनी पाठक का यह जवाब सुनकर एक बात तो साफ है कि संगीत ही उनका जीवनसाथी है. फाल्गुनी पाठक ने अपना पूरा जीवन संगीत को समर्पित कर दिया है। उनके गरबा और गाने गुजरातियों के दिलों पर राज करते हैं। फाल्गुनी पाठक की ये बात बताती है कि सफलता पाने के लिए किसी से शादी करना जरूरी नहीं है। यदि कोई अपने काम में पूरी तरह लीन है तो वह भी एक आदर्श जीवन जी सकता है।

फाल्गुनी पाठक ने अपने जीवन से एक उदाहरण पेश किया है कि सपने देखने और उन्हें सच करने की कोई सीमा नहीं है। फाल्गुनी पाठक के लोकप्रिय गानों में याद पिया की आने लगी, मैं पायल है छनकायी, मेरी चुनर उड़ उड़ जाए, आयो रामा, पल पल तेरी, दिल झुम झुम नाचे.सांवरिया तेरी याद में, तेरी में प्रेम दीवानी शामिल हैं।

Leave a Comment