हाल ही में रिलीज हुई पंचायत वेब सीरीज तो आपने देखी होगी और इस सीरीज में सुन रहे हो विनोद डायलॉग बोल के फेमस होने वाले ऐक्टर भी आपको याद ही होंगे। इस एक्टर का नाम है दुर्गेश कुमार जो दरबंगा से ४० किमी दूर के एक गांव से। हाल ही में उनका एक इंटरव्यू सामने आया है जिस में उन्होंने लोगो को बॉलीवुड में न आने की सलाह दी है।
इस इंटरव्यू में दुर्गेश कुमार ने अपने किरदार के बारे भी बात की उन्होंने कहा की उनके गांव में एक चाचा है जो एमपी, प्रोफेसर सब को कुछ नही मानते, उनकी राशन की दुकान है मैंने ये सब बचपन से देखा जो पंचायत में किरदार निभाने में काम आ गया।
दुर्गेश कुमार ने बताया हमारे दादा बहुत एवरेज आदमी थे हमारे पिताजी ने मेहनत करके प्रोफेसर बने मेरे मेरे बाबा जो थे वह अ भट्ठा पास बोलते हैं उसको मतलब जीरो पढ़े लिखे आदमी थे उनके पास बहुत जमीने थी वह खेतीबाड़ी करते थे हमारे बाबा यह थे हमारा जो मोतीपुर गांव है हां जी वह 5 6000 लोगों का एक गांव है।
आगे उन्होंने बताया की 1903 में फिल्म बनना शुरू हुआ फ्रांस में पहले बना फिल्म एक नॉर्मल वीडियो शूट किया गया और वो बम्बे में दिखाया गया एक रेस्टोरेंट में तो बहुत चला था 1903 की बात बता रहा हूं पर उस समय से ये इतना बड़ा आर्ट बन जाएगा बिजनेस बन जाएगा ये किसी को पता नहीं था हमारे यहां हुए दादा साहब फालके जी उन्होंने कहानी पे फिल्में बनाई वो करोड़पति नहीं थे अपना गहना गुड़िया बेच के फिल्म बनाए थे हम वो चीज भूल जाते हैं हम इसमें आ जाते हैं कि हमारी फिल्म 500 करोड़ कर रही।
इस इंटरव्यू में बात करते एक्टर ने आने वाले कलाकार को सलाह भी दी उन्होंने कहा की अगर आप फाइनेंशली और मेंटली मजबूत नहीं है तो बॉलीवुड में मत आइए क्योंकि यहाँ काम मिलना इतना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा मुझे सेट पर ये तक कहा गया है की अच्छी एक्टिंग कर नही तो फिल्म से बाहर कर दूंगा।