रेखा भारतीय सिनेमा की बेहद हसीन एक्ट्रेस है जो दशकों से अपनी अदाओं से लोगों का मन मोह रही है वह करोड़ों चाहने वालों के बावजूद 69 की उम्र में अकेली जिंदगी गुजारने को मजबूर है पति मुकेश अग्रवाल के गुजरने के तीन दशक बाद भी शादी नहीं की लेकिन आज भी जब किसी इवेंट में पहुंचती हैं तो किसी सुहागन की तरह मांग में सिंदूर भरे नजर आती है उन्हें हाल ही में एक इवेंट में सिंदूर लगाए हुए देखा गया लेकिन वह बिना दूसरी दी के सिंदूर क्यों लगाती है क्या उन्होंने अपने पसंदीदा शख्स से गुपचुप शादी की है।
सच जानते हैं रेखा ने 1980 में पहली बार एक फिल्म के सेट के बाहर सिंदूर लगाए हुए देखा गया वे तब ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में शामिल हुई थी उन्हें तब पारंपरिक परिधान में सिंदूर लगाए देखकर हर कोई दंग रह गया था ऋषि नीत की शादी में रेखा के अलावा अमिताभ बच्चन जया बच्चन और कपूर खानदान के दिग्गज मौजूद थे रेखा को धजा देखकर हर कोई चकित था मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने तब शादी में पहुंचे मेहमानों को बताया कि वह एक फिल्म की शूटिंग से लौट रही है इसीलिए सिंदूर हटाना भूल गई है।
लेकिन वो इसके बाद हर इवेंट वगैरह में सिंदूर लगाकर पहुंचने लगी रेखा ने 1982 में सिंदूर लगाने की सही वजह बताई मूवी मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार रेखा 1982 में जब फिल्म उमराव जान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड लेने स्टेज पर पहुंची थी तो भारत के राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने उनसे पूछा आपने मांग में सिंदूर क्यों लगाया है।
तब रेखा ने सीधा जवाब दिया मैं जिस शहर से ताल्लुक रखती हूं वहां सिंदूर लगाना एक फैशन है साल 1990 में रेखा बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी के बाद अक्सर सिंदूर लगाए दिखती थी लेकिन उनके निधन के बाद भी उनका सिंदूर लगाना लोगों को अजीब लगा एक्ट्रेस ने 2008 में हिंदुस्तान टाइम से बातचीत में लोगों के लिए रिएक्शन पर कहा था मैं लोगों के प्रतिक्रिया की चिंता नहीं करती मुझे लगता है सिंदूर मुझ पर जजता है रेखा जब सफल एक्ट्रेस बन गई थी तब शादीशुदा अमिताभ बच्चन के साथ उनके अफेयर की अफवाह छाई रहती थी ।
एक्ट्रेस को लेकर 1970 में अफवाह सामने आई थी कि उन्होंने विनोद मेहरा से गुपचुप शादी की थी जो कभी सच साबित नहीं हुई।