चेहरा छुपाकर महाकुंभ पहुंचे रेमो डिसूजा संगम में लगाई आस्था की डुबकी तो लोगों ने दे दिए घर वापसी के ताने क्रिश्चन नहीं हिंदू परिवार में हुआ था रेमो का जन्म हिंदू रमेश धर्म बदलकर बने रेमो बीवी के लिए रेमो ने अपनाया ईसाई धर्म आस्था और सनातन के सबसे बड़े संगम महाकुंभ में हर रोज लाखों लोग डुबकी लगा रहे हैं.
क्या आम और क्या खास संगम नगरी में पहुंचा हर शख्स 144 साल बाद लगे दुर्लभ महाकुंभ का गवाह बन रहा है तो इन्हीं लोगों में शामिल हुए बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा क्याला लिबास पहने और शॉल से चेहरा छिपाए रेमो प्रयागराज में संगम तट पर पहुंचे जहां उन्होंने आस्था की डुबकी भी लगाई महाकुंभ पहुंचे रेमो ने अपनी यात्रा की झलक सोशल मीडिया पर खुद एक वीडियो शेयर करके दिखाई है हालांकि अब रेमो को सोशल मीडिया पर ही ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ रहा है.
रेमो को संगम में डुबकी लगाते देख नेटीजंस उन्हें घर वापसी के ताने मार रहे हैं और वजह है धर्म जी हां बदले हुए धर्म की वजह से रेमो डिसूजा को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है क्योंकि 50 साल के कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भले ही धर्म से क्रिश्चियन है लेकिन उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था रेमो का नाम कभी रमेश गोपी नायर हुआ करता था बता दें कि 2 अप्रैल 1974 को रेमो यानी रमेश का जन्म केरला के एक हिंदू परिवार में हुआ था उनके पिता गोपी नायर इंडियन एयरफोर्स में तैनात थे जबकि रेमो की मां एक हाउसवाइफ थी.
डांस के शौकीन रेमो गुजरात के जामनगर स्थित एयरफोर्स स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्हें यह एहसास हो गया कि वह पढ़ाई लिखाई के शौकीन नहीं है 12वीं पास कर रेमो पढ़ाई छोड़ मुंबई चले आए ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके पिता की मर्जी के खिलाफ रेमो ने डांस कोरियोग्राफी में अपना करियर चुना और यही रेमो की मुलाकात हुई उनकी लेडी लव लिजेल वाटकिंस से मुंबई की रहने वाली लिजेल एंग्लो इंडियन है कहा जाता है कि लिजेल संग शादी करने के लिए रेमो ने अपना धर्म बदला था.
उन्होंने हिंदू से ईसाई धर्म अपनाया और रमेश से रेमो बन गए हालांकि रेमो ने अपना धर्म क्यों बदला इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है दोनों की लव स्टोरी और मैरिड लाइफ की बात करें तो बता दें कि रेमो और लिजेल की जोड़ी भी डांस की वजह से ही जमी थी रेमो ने लिजेल को डांस सिखाया था और डांस सीखते सखते ही दोनों के बीच प्यार हो गया रेमो और लिजेल तीन बार शादी कर चुके हैं अपनी शादी की 20वीं साल गिरा पर दोनों ने तीसरी बार शादी की थी लिजल पेश एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर है उन्होंने कई टेलीविजन शोज के लिए डिजाइन किए हैं लिजेल और रेमो के दो बेटे हैं ध्रुव और ग्रेबिल अक्सर लिजेल पति और बच्चों के साथ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिन्हे फैंस काफी पसंद करते हैं.