25 साल की अदिति भाटिया ने खरीदा अपना घर गृह प्रवेश के बाद अब कराया अपने आशियाने का वर्चुअल टूर खुद किया अपने करोड़ों के अपार्टमेंट का डिजाइन तो बेडरूम से लेकर किचन तक है सब कुछ एकदम आलीशान जी हां टीवी के पॉपुलर शो यह है मोहब्बतें की बड़ी रूही और एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने कुछ समय पहले ही अपने लिए माया नगरी मुंबई में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा था करोड़ों की कीमत खर्च कर अदिति अपने सपनों के आशियाने की मालकिन बनी थी पूजा पाठ के साथ अदिति ने अपने होम स्वीट होम में गृह प्रवेश भी किया था जिसकी झलक ने भी आपको दिखाई थी तो अब अदिति ने अपने महंगे और बेहद खूबसूरत घर का इनसाइड टूर भी फैंस को करवा दिया है।

जी हां अदिति ने अपने करोड़ों के आशियाने का एक-एक कोना फैंस को दिखाया है दरअसल 25 साल के अदिति भाटिया ने अपने और 6.5 मिलियन फॉलोअर्स को अपने घर का इनसाइड नजारा दिखाया है जो सबसे पहली फोटो अदिति ने शेयर की है उसमें उन्होंने अपनी किचन की झलक दिखाई है जहां वह स्लैब पर बैठी हुई नजर आ रही हैं उन्होंने अपने किचन एरिया को ऑलिव कलर की थीम दी है।

कॉफी मेकर के सामने बैठी अदिति पोज देती हुई दिखाई दे रही है अगली फोटो अदिति के घर के लिविंग एरिया की है यहां आपको एक वाइट कलर का राउंड शेप डोर देखने को मिलेगा फ्लोर पर वुडन फ्लोरिंग की गई ग है तो यहां एक बेहद बड़ा मिरर भी रखा गया है जिसके बराबर में रखा य इनडोर प्लांट उसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है थर्ड फोटो एक्ट्रेस के डाइनिंग एरिया की है जहां आपको वुडन स्टाइल डाइनिंग चेयर रखी हुई देखने को मिलेंगी पीछे रखी रेड कलर की ग्लास स्टाइल अलमारी इस एरिया को वाइब्रेंट फील दे जाती है इस तस्वीर में अतिथ ने अपने लिविंग रूम में रखे सोफे की झलक दिखाई है लाइट कलर की सेवन सीटर सोफा के साथ वुडन की ही टेबल रखी गई है।

इस एरिया में सोफे के मैचिंग के ही पर भी लगाए गए हैं और अब देखिए अदिति के घर में उनके सबसे फेवरेट एरिया की झलक जो है उनका बेडरूम जिसे अति ने सॉफ्ट टच देते हुए वाइट थीम से रेडी किया है वाइट बेड वाइट साइड टेबल और यहां तक कि दीवारों का रंग भी सफेद ही है अपने बेडरूम में अदिति ने अपना वर्क स्पेस भी बनाया हुआ है जहां उनका डेस्क टॉप रखा हुआ है अदिति ने अपने तैयार होने के लिए एक एरिया स्पेशली तैयार करवाया है जहां आपको एक बड़ा सा ड्रेसिंग मिरर देखने को मिलेगा जो कि ऑल वाइट है यहां पिंक कलर का एक राउंड शेप सिटिंग सोफा भी मौजूद है जिस एरिया को क्यूट लुक देता है इस फोटो में हल्की ही सही लेकिन एक्ट्रेस के महंगे शू कलेक्शन की झलक भी देखी जा सकती है उनका बाथरूम भी काफी स्टाइलिश है इसे भी कंफी वाइप्स देखकर तैयार किया गया।

है अदिति के फोटोस बंच में उनके मेन डोर की झलक भी दिखी है ज वुडन डोर के बराबर में बॉल पर अदिति एंड बीना और मर्फी एंड ऑली लिखा हुआ है जो कि उनकी मां और पेट्स के नाम है अदिति के घर का इनसाई नजारा देख कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उन्होंने इसे मॉडर्न डच देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है आखिर इसकी डिजाइनिंग खुद एक्ट्रेस ने खुद ही जो की है आपको बता दें कि बीते साल गणेश चतुर्थी के मौके पर ही अदिति ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया था इसकी फोटोस को भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था तस्वीरों में एक्ट्रेस को अपनी मां के साथ पूजा करते हुए देखा गया था।
