70 की रेखा ने खुद से छोटे शख्स के छुए पैर, आमिर को किया आदाब !

आमिर ने रखी लव यापा की स्पेशल स्क्रीनिंग एक्टर के बेटे की फिल्म देखने आए हीमैन धर्मेंद्र रेखा ने भी दिया आमिर के बेटे को आशीर्वाद तो खुद से छोटे राजकुमार संतोषी के छू डाले पैर आमिर को भी किया उमराव जान ने आदाब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपने बेटे जुनैद की अपकमिंग फिल्म लव यापा को प्रमोट करने की जिम्मेदारी रहे हैं.

वैलेंटाइन डे पर जुनैद और खुशी कपूर स्टारर यह फिल्म रिलीज होगी तो लगातार मूवी की स्क्रीनिंग्स भी रखी जा रही हैं बीती शाम मंगलवार को ही रितेश और फरहान अख्तर के एक्सल ऑफिस में लवया की स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां आमिर तो मौजूद रहे ही थे वहीं स्पेशल ओकेज पर चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड की उमराव जान और सदा बाहर एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची थी स्क्रीनिंग में आई रेखा को वाइट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में देखा गया जिसके साथ एक्ट्रेस ने छोटे-छोटे झुमके और स्टाइलिश ग्लासेस लगाए हुए थे मांग में सिंदूर और फुल मेकअप के साथ हाथ में पोटली बैग लिए रेखा यहां अपना जलवा बिखेर हुई नजर आई तो इस मौके पर रेखा ने ना सिर्फ अपनी खूबसूरती से बल्कि अपने खास अंदाज से भी सबका जिया चुराया आखिर जब स्क्रीनिंग के लिए पहुंची रेखा अपनी कार से उतर करर एंट्री लेने लगी तो वहां खड़े आमिर खान को देख उमराव जान ने सबसे पहले उन्हें आदाब किया और फिर प्यार से यूं गले भी लगा लिया.

आमिर के साथ मौजूद डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के तो इस मौके पर रेखा ने पैर ही छू डाले वो भी तब जब राजकुमार संतोषी उनसे उम्र में पूरे 2 साल छोटे हैं हालांकि राजकुमार संतोषी के प्रति रेस्पेक्ट दिखाते हुए रेखा ने उनके पैर छुए थे इसके बाद रेखा आमिर की बेटी आयरा खान और उनके दामाद नुपर शिखरे से भी मिली रेखा के साथ उनकी मैनेजर फरजाना भी इस मौके पर मौजूद रही थी रेखा ने जहां अपने प्यार भरे अंदाज से महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी तो वहीं लवया की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेद्र भी पहुंचे थे जी हां 889 साल के हीमैन धर्मेंद्र आमिर के बुलावे पर उनके बेटे की दूसरी मूवी को देखने के लिए आए थे.

ऑलिव ग्रीन कलर की शर्ट और जींस पहने सनी बॉबी के एवरग्रीन हैंडसम पापा अमिर के साथ पोस्ट देते हुए दिखाई दिए वहीं जब फिल्म देखने के बाद धर्मेंद्र आमिर के साथ ही बाहर निकले तब मौके पर मौजूद पपराजी ने उनसे पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी तभी मैन ने अपना जवाब दिया और कहा जिसके बाद उन्होंने आमिर के साथ मिलकर पेप्स के लिए पोस्ट भी किए आमिर धर्मेंद्र जब पोस्ट दे रहे थे तो मलिका इश्क रेखा ने उन्हें जवाइन कर लिया और तीन सुपरहिट सुपरस्टार ने एक साथ मिलकर तस्वीरें खिंचवाई.

इनके अलावा लव व्यापक की स्क्रीनिंग में जावेद अखतर अपनी बीवी शबाना आजमी के साथ आए थे जैकी शरफ के दोनों बच्चे टाइगर और कृष्णा को भी यहां देखा गया टीवी की दुनिया से कुशा क पीला आयशा खान को भी ई 24 ने लव यापा की स्क्रीनिंग में आते हुए देखा था बात लव यापा फिल्म की करें तो यह 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिला था और अब देखना यह होगा कि जुनैद और खुशी की इस फिल्म को ऑडियंस कैसा रिस्पांस देती है.

Leave a Comment