सुपरस्टार के इस बेटे को कभी लॉन्च नहीं करना चाहते थे डायरेक्टर्स सालों किया संघर्ष फिर यूं मनवाया एक्टिंग का लोहा जी हां यहां पर हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन के बेटे जूनियर बच्चन यानी कि अभिषेक की अब आप सोच रहे होंगे कि अमिताभ बच्चन के बेटे हैं तो अभिषेक को उनकी लाइफ में बिना कुछ किए ही सफलता मिल गई होगी लेकिन नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि अभिषेक ने अपने फिल्मी करियर में किया है।
काफी ज्यादा संघर्ष बता दें आपको अभिषेक बच्चन का है बर्थडे वह हो गए हैं 49 इयर्स के और इस वीडियो में हम आपको बताने वाले हैं अभिषेक को अपनी लाइफ में कितना करना पड़ा है स्ट्रगल तो चलिए आपको बता देते हैं अभी अभिषेक बच्चन को अपने स्ट्रगल के दौर में दरअसल अभिषेक बच्चन को अपने स्ट्रगल के दौर में सुपरस्टार का बेटा होने का खूब खामियाजा भुगतना पड़ा था आपको जानकर हैरानी होगी कि पिता का स्टारडम अभिषेक की लाइफ में कई मुसीबतें लेकर आया था इस बात का खुलासा खुद अभिषेक बच्चन ने ही एक इंटरव्यू में किया था।
अपने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दौर को याद करते हुए अभिषेक ने कहा था कि आज भले ही फिल्म मेकर बेहद आसान पानी से स्टार किट्स को अपनी फिल्मों में लॉन्च कर देते हो लेकिन जब मेरा दौर था उस जमाने में कोई भी डायरेक्टर मुझे लॉन्च करने को तैयार नहीं था इतना ही नहीं अभिषेक ने बताया कि जब भी वह किसी से काम मांगते थे तो अमिताभ बच्चन का बेटा होने की वजह से उन्हें सब सम्मान के साथ मना कर दिया करते थे इसलिए उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े फिर एक दिन अभिषेक की मुलाकात जेपी दत्ता से हुई और उन्होंने अभिषेक को अपनी फिल्म रिफ्यूजी में कास्ट कर लिया।
लेकिन उनकी यह फिल्म बुरी तरीके से फ्लॉप रही इसके साथ ही अभिषेक ने एक के बाद एक 15 फ्लॉप फिल्में दी अभिषेक के लिए शुरू के चार साल बहुत निराशा जनक रहे एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगाने के बाद साल 2004 अभिषेक के लिए खास रहा क्योंकि इस साल उन्होंने अपने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म दी थी उनकी हिट फिल्म थी धूम इस फिल्म में अभिषेक ने एसीपी जय दीक्षित की भूमिका निभाई और फैंस का दिल जीत लिया धूम के बाद अभिषेक के लड़खड़ाते करियर को संभलने का मौका मिला इंडस्ट्री में थोड़ा और पैर जमाने में मदद मिली।
बंटी और बबली से यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी फिर तो मानो अभिषेक की किस्मत चमक उठी उन्होंने सरकार 10 ब्लफ मास्टर कभी अलविदा ना कहना धूम टू गुरु सरकार राज दोस्ताना पा बोल बच्चन धूम थ हैप्पी न्यू ईयर जैसी हिट फिल्में दी यहां तक कि फिल्म पा के लिए तो अभिषेक बच्चन को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है बड़े पर्दे पर भले ही अभिषेक बच्चन ने तमाम हिट और सुपरहिट फिल्में देकर नाम कमाया लेकिन उन्हें असली पॉपुलर ओटीटी से मिली है साल 2020 में आई अभिषेक की पहली ओटीटी फिल्म लूडो को लोगों ने खूब पसंद किया था इसी साल अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीथिंग उनकी पर्सनल लाइफ शुरुआत के दिनों में काफी स्मूथ चलती नजर आई।
जी हां साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी हुई दोनों फिर एक बेटी के माता-पिता बने दोनों अपनी जिंदगी में काफी खुश है हालांकि कई बार ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में दूरियों की खबरें आती रहती हैं लेकिन यह कपल कई बार साथ-साथ भी नजर आया है।