अभिनव चंद्रचूड़ कौन है जो सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हैं रणवीर इलाहाबाद का केस यकीनन आप भी चाहते होंगे जानना तो आपको बताते हैं में यूटर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबाद बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं हाल ही में कॉमेडियन समय रहना के गट लेटेंट में एक विवादित टिप्पणी की वजह से पूरे देश में बवाल मच गया।
इस टिप्पणी के चलते देश के कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है अब रणवीर इला बादिला ने इन सभी मामलों को एक साथ क्लब करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है लेकिन उनके केस को अभिनव चंद्रचूड़ लड़ रहे हैं और ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि रणवीर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वकील अभिनव चंद्रचूड़ पेश हुए और वह कौन है।
उनके बारे में बता देते हैं कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आपको अभी तक पता होंगी रणवीर ने कोर्ट से आग्रह किया कि सभी एफआईआर को क्लब कर दिया जाए क्योंकि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज होने के कारण यह मामला काफी उलझ गया था।
हालांकि चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने तत्काल सुनवाई की अनुमति नहीं दी और कहा कि मामला दो-तीन दिनों में अपडेट बताया जाएगा अभिनव चंद्रचूर भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के बेटे हैं वो बम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक अनुभवी वकील हैं उनकी एजुकेशन की बात करें तो लिंकन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल से डॉक्टर ऑफ द साइंस ऑफ लॉ और मास्टर ऑफ द साइंस ऑफ लॉ की डिग्री हासिल की है यहीं पर वह फ्रैंकलिन फैमिली स्कॉलर भी थे।
इसके अलावा उन्होंने डाना स्कॉलर के रूप में हावर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम किया और साल 2008 में गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है वह क सारे बड़े केसेस को लड़ चुके हैं अभिनव चंद्रचूर ने एक रिनाउंड फार्म गिब्सन एंड डन एंड क्रचर में एसोसिएट अटॉर्नी के रूप में भी काम किया है इसके अलावा वह एक फेमस लेखक भी है और भारतीय संविधान और कानूनी मामलों पर कई किताबें लिख चुके हैं उनकी प्रमुख किताबों में शामिल है रिपब्लिक ऑफ रेट्रो रिक जी हां आपको बता दें कि जो रणवीर है उन पर कई गंभीर केस है जान चल रही है और अब ऐसे में जो अभिनव चंद्रचूड़ है वो उनका केस लड़ने वाले हैं।
देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार क्या होगा इसका नतीजा लेकिन फिलहाल रणवीर जो है वह लापता है उनके घर पर ताला लगा है और उनसे फोन पर भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा तो ऐसे में पुलिस जो है वह मामले की गंभीरता से जांच करती नजर आ रही है।