बागेश्वर बाबा का कहना है कि रणवीर अलाबाद और समय रैना को माफ नहीं करना चाहिए बल्कि साफ कर देना चाहिए आप सोचिए हमारे देश में ऐसे ऐसे बाबा हैं यह वही बाबा हैं जिन्होंने जब महाकुंभ में भगदड़ मची थी तो यह कहा था कि जिनकी निधन हुई उन्हें मोक्ष मिल गया मतलब किसी का कोई प्रियजन गया तो यह बाबा साहब जो हैं यह बागेश्वर बाबा यह कहते हैं कि उन्हें मोक्ष मिल गया।
अब यह कह रहे हैं कि रणवीर अलाबाद और समय रैना को माफ नहीं साफ कर देना चाहिए मतलब यह कोई तुकबंदी की रेस चल रही थी क्या जो माफ से साफ की तुकबंदी बन रही है असल में यह पॉडकास्ट में उन्होंने स्टेटमेंट दिया है बागेश्वर बाबा ने इसके अलावा भी कुछ कहा है उन्होंने कहा कि के समय में हमें नॉर्थ कोरिया वाला किम जंग बहुत पसंद आया था वह कह रहा था जितन को है उतन को सीताराम बस हो गया बढ़ेगा ही नहीं आगे य कितने संवेदनशील है ना असल में क्या होता है दोस्तों कि अगर उम्र कम है और अनुभव कम है तो अक्सर आप वह बातें बोलते हैं जो आपके उम्र और अनुभव के आधार पर निकलती हैं।
इतना असंवेदनशील होना इतना खुले होकर कुछ भी बोल देना एक तुम्हारे देश की जनता भी है उसके सामने कुछ भी बोल दिया जाए वहां कोई प्रश्न नहीं उठता ना हम राजनेताओं से प्र प्रश्न उठाते हैं ना हम बाबाओं से प्रश्न उठाते हैं हम प्रश्न उठाते हैं तो फिल्म अभिनेताओं के सामने उठाते हैं फिल्म स्टार्स के सामने उठाते हैं इस वीडियो के वायरल होने के बाद जो यह मैंने आपको बताया महानुभाव ने जो शब्द कहे हैं महान शब्द उसके बाद इन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है कुछ लोगों ने लिखा कि भाई तुम कुछ ज्यादा ही बोल गए हो बाबा जी कुछ ज्यादा ही बोल गए हो कुछ लोग कह रहे हैं इनको बैन करो।
सबसे पहले किसी ने लिखा बाबा का बुरा समय बुरा समय आता दिख रहा है एक और यूजर ने लिखा ऐसे भी ऐसे तो से से भी साफ कर दो कौन है यह हिंदू धर्म के नाम पर कुछ भी बोलते हैं धर्म का मजाक तो यह लोग बना रहे हैं लोगों को मैनिपुलेट करते हैं यह बातें लोग इंटरनेट पर लिख रहे हैं दोस्तों मैं आपको दैनिक भास्कर के हवाले से बता रहा हूं और आप जानते ही कि पहली बार नहीं है महाकुंभ में भी जब मौनी अमावस्या पर भगदड़ मची थी और उसके बाद उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में लोगों को मोक्ष प्राप्त हुआ है और इस बयान के सामने आने के बाद बागेश्वर बाबा का खूब विरोध भी हुआ था।
ऐसे बाबाओं के बारे में जो बहुत ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से बात करते हैं जो पूरी तरीके से यह बताने की कोशिश करते हैं कि वह बड़े कूल हैं क्या कहना चाहते हैं आप ऐसे लोगों से ईश्वर ना करे किसी के घर में अगर किसी की मृत्यु हो गई है वह भी ऐसी दुर्घटना में और कोई आकर ज्ञान देने लगे कि मोक्ष मिल गया है तो उनके लिए ज्ञान हमारे पास भी है असल में दोस्तों मोक्ष के बाद नहीं जीते जी मिलता है जब जीते जी आपको यह लगने लगे कि आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो गई हैं और आपको किसी भी चीज की कोई काम कामना नहीं है।