रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ इस राज्य में दर्ज हुई FIR।

24 घंटे से ज्यादा हो गए रणवीर इलाहाबाद अभी भी एक्सपर्ट ट्रेंड कर रहे हैं कारण अब तक आपकी फीड में आ चुका होगा लेकिन मामला सिर्फ रणवीर तक नहीं है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस अपूर्वा मखीजा और कॉमेडियन समय रहना भी लपेटे में है इंटरनेट बॉयकॉट से शुरू हुई बात संसद तक पहुंच चुकी है सेलिब्रिटीज इनके साथ अपने शो कैंसिल कर रहे हैं देश के कई राज्यों में पुलिस कंप्लेंट दर्ज हुई है एफआईआर भी रजिस्टर की जा चुकी है दूसरे इंटरनेट इनफ्लुएंसर्स कॉमेडी की मर्यादा समझा रहे हैं और गुस्साए नेटजंस रणवीर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

इन सारी चीजों के बीच 10 फरवरी की रात करीब 7:4 बजे असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने पोस्ट शेयर कर बताया गुवाहाटी पुलिस नेन यूटर्स और सोशल इन्फ्लुएंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है इनके नाम आशीष चंचलानी जसप्रीत सिंह अपूर्वा मखीजा रणवीर इलाहाबाद या और समय रहना है इंडियाज गट लेटेंट शो में को बढ़ावा देने और चर्चा में शामिल होने वाले और भी लोगों के नाम एफआईआर में शामिल है.

गुवाहाटी ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 79 95 294 296 के साथ आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 सिनेमेट ग्राफ एक्ट 1952 की धारा 47 और इनसेंट रिप्रेजेंटेशन ऑफ वमन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 की धारा 46 के तहत कार्रवाई होगी एफआईआर के अलावा दूसरे इन्फ्लुएंस और सेलिब्रिटीज भी रणवीर के फूहड़ कमेंट को लेकर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं सिंगर बी प्राग ने तो अपना शो ही कैंसिल कर दिया रणवीर इलाहाबाद के पॉडकास्ट शो में गेस्ट के तौर पर बी प्राग शामिल होने वाले थे लेकिन अब उसे कैंसिल कर दिया गया है.

वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा मैं बियर बाइसेप्स शो में जाने वाला था लेकिन हमने यह कैंसिल कर दिया आपको पता है कि वह कितनी खराब सोच वाले हैं और समय रैना के शो पर कैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है यह हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है आप अपने पेरेंट्स की कौन सी कहानी बता रहे हैं यह कॉमेडी तो बिल्कुल नहीं है लोगों को गालियां देना लोगों को गालियां सिखाना ये कौन सी जनरेशन है मुझे समझ नहीं आ रहा इस शो में एक सरदार जी आते हैं सरदार जी आप एक सिख हो और क्या आपको यह चीजें शोभा देती हैं आपके गाली देने से हमें दिक्कत है और रहेगी रणवीर इलाहाबाद या आप सनातन को प्रमोट करते हो अध्यात्म की बातें करते हो इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट में आते हैं और आपकी इतनी घटिया सोच है.

दोस्तों अगर हम इन चीजों को नहीं रोक पाए तो आपके बच्चों का भविष्य बहुत बुरा होने वाला है मेरा अनुरोध है कि हमारी संस्कृति को बचा कर रखिए तमाम इनफ्लुएंसर्स के साथ ध्रुव राठी ने भी इंडियाज गट लेटन में मची गंध पर बात की बातों ही बातों में ध्रुव ने रणबीर कपूर वाली एनिमल मूवी को भी लपेट लिया इस फिल्म को भी समय रहना के शो जितना ही घटिया बताया ध्रुव ने लिखा डार्क कॉमेडी के नाम पर आज जो हो रहा है वह पूरी तरह से बकवास है व्यूज के लिए लोगों के सामने घिनौनी चीजें परोसी जा रही हैं नई पीढ़ी के नैतिक विकास पर खतरनाक प्रभाव पड़ता है हालांकि इसके लिए किसी सरकारी प्रतिबंध की मांग करना समस्या का समाधान नहीं है क्योंकि इससे कठोर सेंसरशिप व्यवस्था लागू हो सकती है.

इसके बजाय हमें बेहतर कंटेंट बनाने के लिए लोगों पर दबाव डालने की जरूरत है इंडियाज गट लेटन जैसे शो का समाज के नैतिक पतन पर एनिमल जैसी फिल्मों के समान ही प्रभाव पड़ता है.

अब आपको कंट्रोवर्सी का बैकग्राउंड बता देते हैं समय रहना के शो इंडियाज गट लेटेंट में आशीष चंचलानी जसप्रीत सिंह अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबाद जज के तौर पर शामिल हुए थे मेंबर्स ओनली पर रिलीज हुए वीडियो में रणवीर पेरेंट्स के रिलेशन पर घटिया बातें करते दिख रहे हैं ये क्लिप सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई बबाल मच गया चौतरफा आलोचनाओं के बाद रणवीर इलाहाबाद ने सोशल मीडिया पर आकर माफी भी मांगी हालांकि उनकी माफी का कोई असर पड़ते फिलहाल नहीं दिख रहा कई संसद भी रणवीर पर अब एक्शन लेने की बात कर रहे हैं मामले पर आगे जो भी अपडेट होगा हम आप तक पहुंचाएंगे.

Leave a Comment