बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता बहुत पुराना है दोनों ही जगत के सुपरस्टार अक्सर एक दूसरे से प्यार जुकर बैठते हैं बॉलीवुड और क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रेम कहानी पिछले कई दशकों से चली आ रही है शर्मिला टैगोर से मंसूर अली खान पटौदी से शादी की अजहर ने संगीता बिजलानी से निकाह किया विराट कोहली ने अनुष्का के साथ साथ फेरे लिए कुछ प्रेम कहानियां अमर हुई तो कुछ अचानक खत्म हो गई ऐसी ही एक अधूरी प्रेम कहानी है धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित और 90 के दशक के सबसे हैंडसम भारतीय क्रिकेटर अजय जड़ा की.
90 के दशक में माधुरी दीक्षित और अजय जरीज की प्रेम कहानी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय थी भाई हो भी क्यों ना एक र थी लाखों दिलों में बसने वाली धक-धक गर्ड माधुरी दीक्षित तो दूसरी ओर था टीम इंडिया का वह उपकप्तान जिस पर लाखों लड़कियां जान छिड़क थी कहा जाता है कि अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी मुलाकात दोस्ती और दोस्ती प्यार में बदली जडेजा गुजरात के शाही परिवार से आते हैं राजा रणजीत सिंह जी उनके पिता के दादा थे जिनके नाम पर देश का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रंजीत ट्रॉफी खेला जाता है अजय की रॉयल फैमिली को सामान्य परिवार से आने वाली मादुरी दीक्षित से उनकी करीबियों कभी रास नहीं आई.
इस रिलेशनशिप का असर जडेजा की फॉर्म और उनके खेल पर भी पड़ रहा था इससे पहले कि दोनों फैमिली के बीच माहौल ठीक होता साल 1999 में जडेजा का नाम मैच फिक्सिंग में आ गया बीसीसीआई ने 5 साल का बैन लगा दिया हालांकि जनवरी 2003 में दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रतिबंध तो हटा दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी इधर अजय जडेजा पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे तो पूरे देश में उनके पुतले जलाए गए साल 1999 में अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित के रिश्ते का द एंड ही हो गया मैच फिक्सिंग का एक तूफान इस रिश्ते को तबाह कर चला था अजित जडेजा साल 1999 में मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए वो मोहम्मद अजरुदीन के साथ फंसे और इस घटना ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया.
माधुरी दीक्षित के परिजनों को पहले जरीज ने कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन जब उनका नाम मैच फिक्सिंग में आया तो उन्होंने अपनी बेटी को वही सलाह दी जो हर मां-बाप अपने बच्चे को देगा फिर माधुरी दीक्षित ने जरीज से सारे रिश्ते नाते कसमें वादे तोड़ अमेरिका की राह पकड़ ली इस बीच माधुरी की मुलाकात अमेरिका के डॉक्टर श्रीराम नेने से हुई चंद मुलाकातों के बाद ही साल 1999 में दोनों की शादी हो गई और माधुरी अमेरिका जाकर बस गई .
आज उस कपल के दो बेटे हैं आज जडेजा भी अपनी निजी जिंदगी में खुश हैं 52 साल के पूर्व कप्तान ने राजनेता जया जेटली की बेटी अदिति जेटली से शादी की और बतौर कमेंटेटर टीवी पर नजर आते रहते हैं.