बॉलीवुड छोड़ 15 साल से कनाडा में रह रही हैं रंभा,3 बच्चों की बनी मां ! गजब की खूबसूरत है बड़ी बेटी।

15 साल से गुमनामी की जिंदगी जी रही है सलमान खान की हीरोइन रंभा शादी के बाद ही रंभा ने तोड़ लिया था शोबी की दुनिया से नाता तीन बच्चों की मां बन लाइमलाइट से दूर कनाडा में बिता रही है खुशहाल जिंदगी तो अब सुर्खियों में छाई है रंभा की बड़ी बेटी हूबहू मां की कार्बन कॉपी है बड़ी बेटी लावन लेटेस्ट तस्वीरें देख होने लगी मां बेटी की खूबसूरती की तुलना रंभा यह नाम और यह खूबसूरत चेहरा तो आपको याद होगा ही.

सलमान खान की वह हीरोइन जो जब जब कैमरे के सामने आती थी तो लोगों को दिव्या भारती की याद दिला जाती थी 90 के दशक में रंभा को दिव्या भारती की हमशक्ल कहा जाता था आलम यह था कि दिव्या भारती से मिलते जुलते चेहरे के कारण रंभा को 90 के दशक में खूब पॉपुलर मिली थी हालांकि अब खुद रंभा भी एक ली बिसरी दास्तान बन चुकी है रंभा को बॉलीवुड छोड़े हुए बर्सों बीत चुके हैं लगभग 15 साल से रंभा गुमनामी की जिंदगी बिता रही हैं साल 2010 में रंभा ने मूल रूप से श्रीलंका के रहने वाले एनआरआई बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन के साथ शादी की थी और हमेशा हमेशा के लिए भारत छोड़ कनाडा में जा बसी थी हालांकि अब एक बार फिर रंभा सुर्खियों में छाई है और वजह है उनकी बड़ी बेटी लावण्य जिसकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और हर किसी का ध्यान बटोर रही हैं.

आखिर खूबसूरती के मामले में लावण्या हूबहू अपनी एक्ट्रेस मॉम रंभा की कार्बन कॉपी जो है गोरी रंगत और मां से ऊंचा निकलता कद इन तस्वीरों में रंभा की बड़ी लाडली लावनि को देख लोग दंग रह गए हैं लोगों का कहना है कि लावण्या कितनी तेजी से इतनी बड़ी हो गई है कि अब खूबसूरत में वो अपनी एक्ट्रेस मॉम को ही टक्कर देने लगी है वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल अटायर हर आउटफिट में लावण्य बेहद प्रीटी दिखती है आपको बता दें कि महज दो दिन बाद यानी 13 जनवरी को लावन ने अपना 14th बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली है 13 जनवरी 2011 को लावण्या का जन्म टोरंटो में हुआ था लावण्या के दोनों छोटे भाई बहन की बात करें तो रंभा की छोटी बेटी का नाम साशा है जो कि अभी सिर्फ 9 साल की है.

तो वहीं 40 की उम्र में रंभा ने बेटे शिविन को जन्म दिया था रंभा के तीनों ही बच्चे अब काफी बड़े हो चुके हैं अपनी हैप्पी फैमिली की तस्वीरें एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है उनके तीनों बच्चे बेहद क्यूट हैं जिनकी परवरिश में रंभा बिजी रहती है भले ही रंभा ने साल 2010 के बाद फिल्मों से दूरियां बना ली थी लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं अक्सर रहती है इन तस्वीरों को देख फैंस अक्सर रंभा से एक्टिंग की दुनिया में कम बैक करने की गुजारिश करते रहते हैं लेकिन रंभा का फिलहाल एक्टिंग की दुनिया में लौटने का कोई इरादा नहीं है वह अपनी छोटी सी हैप्पी फैमिली में बेहद खुश है.

Leave a Comment