धसी आंखें पिचके गाल लटकी चमड़ी घटता वजन क्या किसी गंभीर बीमारी के शिकार हो गए हैं करण जौहर सवालों के निशाने पर आया स्टार किड्स के गॉडफादर करण का यह ट्रांसफॉर्मेशन यश और रूही के पापा का लेटेस्ट लुक देख बढ़ी लोगों की टेंशन तो सोशल मीडिया पर नेटजंस ने लगा दी सवालों की झड़ी जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप सवालों के घेरे में फंस गए हैं फेमस फिल्म मेकर करण जोहर और वजह है उनका यह बदला बदला सा अवतार जिसे देख लोगों ने पूछना शुरू कर दिया है कि क्या मिस्टर जहर हो गए हैं.
किसी गंभीर बीमारी के शिकार आखिर पिचके हुए गाल गड्ढों में धसी आंखें और हद से ज्यादा दुबले पतले करण को देख जहां लोगों के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया तो वही कुछ यूजर्स ने तो यह अंदाजा भी लगा याया कि करण किसी बीमारी के शिकार हो गए हैं जिसके चलते उनका वजन इस हद तक तेजी से घट गया है दरअसल फ्राइडे नाइट मुंबई में एक स्टार स्टडेड इवेंट होस्ट किया गया था जिसमें मलाई का रोड़ा सिद्धार्थ मल्होत्रा करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सिलिप्स ने शिरकत की थी तो वहीं रैम पर भी सितारों का जलवा देखने को मिला था.
इस स्टार स्टडीड इवेंट में करण जहर ने अपनी ज्वेलरी ब्रांड तैया के लेटेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन गलि ओवर को शोकेस किया था तो इस खास मौके पर शेरशाह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार वाइव्स डायरेक्टर कोरियोग्राफर फरहा खान समेत खुद करण जौहर भी अपने ज्वेलरी ब्रांड के गहने पहन रैम पर उतरे हां वो बात अलग है कि इन सारे के सारे सितारों से ज्यादा लोगों का ध्यान खींच ले गए अकेले करण जौहर जिनके रैम पर आते ही लोग अपनी आंखें मलने को मजबूर हो गए आखिर बीते कुछ महीनों में ही करण ने इस हद तक वेट लॉस कर लिया है कि अब उनका स्लिम लुक लोगों की परेशानी बढ़ा गया है.
गले में डायमंड एमरल्ड से बना जड़ाऊ हार पहने करण ऑल वाइट लुक में रैंपर दिखे वाइट सैटन शर्ट मैचिंग ट्राउजर कंधों पर ओवरकोट डाले करण ने रैंप वॉक किया यूं तो करण ने अपने स्टाइलिश लुक कॉन्फिडेंट वॉक और गजब के ट्रांसफॉर्मेशन से फैशन के रैम पर जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी वजूद इसके फिल्म मेकर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं.
करण का यह वेट लॉस सोशल मीडिया पर टॉपिक ऑफ द डिस्कशन बन गया है जिसे देख लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद करण किसी बीमारी के शिकार हो गए हैं जिसके चलते उनका वजन इस हद तक घट गया है एक शख्स ने लिखा है ऐसा लग रहा है कि करण बीमार है वहीं एक और ने कमेंट किया है कि करण के चेहरे को क्या हुआ एक शख्स ने तो यह भी लिख दिया कि केजू को क्या हुआ क्या वह किसी बीमारी से जूझ रहे हैं.
हालांकि आपको बता दें कि करण बीमार नहीं है बल्कि उन्होंने हेल्दी डाइट के जरिए अपना वेट लॉस किया है कभी मोटापे के शिकार रहे करण लंबे वक्त से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे हेल्दी डाइट और लाइफ स्टाइल के जरिए करण ने 52 की उम्र में वजन कम कर हर किसी को चौंकाया है बीते कुछ महीनों में ही वह पहले से काफी स्लिम हो गए हैं जो कि उन्हें देख साफ पता चलता है.