देवर की बारात लेकर निकली रकूल प्रीत सिंह स्टाइलिश आउटफिट में भगनानी फैमिली की बड़ी बहू ने खींचा फैंस का ध्यान देवरानी को लेने निकली रकूल ने लगाए बीच सड़क पर खूब ठुमके वायरल हुआ बड़ी बहू का हॉट वेडिंग लुक हां बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह बनी कूल भाभी देवर की बारात में स्टाइलिश अंदाज में ठुमके लगाती नजर आई 34 साल की एक्ट्रेस पति जय की भगनानी ने भी निभाया बड़े भाई का फर्ज वेल क्यूट और पावरफुल कपल रखूल और जैकी को तो आप सभी जानते ही हैं.

दोनों आए दिन एक दूसरे के साथ स्पॉट होते हैं कभी कॉफी डेट तो कभी डिनर डेट पर गबर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं लेकिन अब रघुल और जैकी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रघुल अपने देवर विक्की भगनानी की बारात में खूब नाचते गाते और चिल मूड में दिखाई दे रही हैं जहां भगनानी परिवार की बड़ी बहू रकूल का कूल अंदाज दिख रहा है.
तो जैकी भी अपने कजिन ब्रदर की शादी में काफी खुश नजर आ रहे हैं सबसे पहले फैमिली वेडिंग में जमकर नाचते रकूल और जैकी का आप यह वीडियो देखिए जैसा कि आप सिल्वर ब्लू कलर की डीप नेक ड्रेस में रकूल काफी खूबसूरत लग रही हैं रकूल की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है एक्ट्रेस का यह सनग्लासेस लाइट मेकअप और हाई पोनी हेयर स्टाइल में रकुल खूबसूरती के साथ-साथ काफी हॉट भी लग रही हैं देवर की बारात को लेकर अपनी देवरानी के घर तक खूब नाचते गाते पहुंची रकूल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इसी के साथ अब रकूल के मिस्टर परफेक्ट हस्बैंड पर भी थोड़ा सा गौर करें तो देखिए जैकी भी वाइट कुर्ता और ब्लैक पटियाला पेंट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं अपनी लेडी लव की तरह जैकी ने भी ब्लैक सनग्लासेस लगाकर अपने लुक को क्लासी टच दिया है बारातियों के बीच ढोल की बीट पर नाचते हुए कपल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं और दोनों अपनी फैमिली वेडिंग फंक्शन में काफी खुश नजर आ रहे हैं अब देखिए रकुल की देवरानी निधि को अपने बिग डे पर भगनानी परिवार की छोटी बहू ने रेड नहीं बल्कि गोल्डन कलर के लहंगे को चूज किया
ब्राइट बनी निधि ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में हैवी नेकलेस के साथ मांग टीका और मैचिंग इयररिंग को पेयर अप किया दुल्हन बनी निधि दिखने में काफी खूबसूरत तो लग ही रही थी साथ ही साथ भगनानी परिवार की छोटी बहू ने अपने सिंपल अंदाज से पांस का खूब ध्यान की बताते चले भगनानी फैमिली की छोटी बहू यानी कि निधि ब्यूटी विद ब्रेन का मिसाल है दरअसल निधि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस होने के साथ-साथ एक बिजनेस वमन भी है.

बता दें निधि खुद का साड़ियां बेचने का एक बिजनेस करती हैं निधि अलंकारी इंडिया नाम के ब्रांड की मालकिन है इस ब्रांड में हर तरह की साड़ियों को बनाया जाता है बात अगर रकुल प्रीत की करें तो एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई है और यह फिल्म 21 फर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.