फ्रिज में फंस गए थे अमिताभ बच्चन, केबीसी 16 में बताया मजेदार किस्सा।

कौन बनेगा करोड़पति 16 में अमिताभ बच्चन के चौकाने वाले किस्से की टीवी के सबसे पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में इन दिनों जूनियर वीक चल रहा है जहां यंग कंटेस्टेंट्स हॉट सीट पर बैठकर अपने ज्ञान का परिचय दे रहे हैं हाल ही के एपिसोड में प्रानुषा थमके नाम की एक युवा कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनी है बात त के दौरान उन्होंने बताया कि वे के पॉप म्यूजिक की बहुत बड़ी फैन हैं शो में बातचीत के दौरान मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन का एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार वे गलती से फ्रिज में बंद हो गए थे।

प्रानुषा थमके से बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा जिसमें उन्हें फ्रिज की एक तस्वीर दिखाई गई सवाल था फ्रिज में इनमें से कौन सा आइटम रखा जाता है ऑप्शन थे ए फुटबॉल बी दूध सी घड़ी डी ईयररिंग्स प्रशा ने सही आंसर दूध चुना जिस पर अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन से जुड़ा एक मजेदार एक्सपीरियंस शेयर किया उन्होंने कहा जब हम छोटे ।

थे तब इलाहाबाद में रहते थे हमारे पास ऐसी सुविधाएं नहीं थी जैसे कि एसी वगैरह हम टेबल फैन के सामने बर्फ का टुकड़ा रखकर ठंडी हवा का मजा लेते थे बाद में जब घर में एक बड़ा सा फ्रिज जाया तो हमने देखा कि वह बहुत ठंडा है अमिताभ ने आगे बताया हम थोड़े छोटे थे इसलिए शरारत में एक दिन फ्रिज के अंदर घुस गए किसी को बताया भी नहीं और दरवाजा बंद हो गया फ्रिज बाहर से खुलता था।

लेकिन अंदर से नहीं मैंने चिल्लाया फिर घर वालों ने दरवाजा खोला और मुझे बाहर निकाला इसके बाद मुझे बहुत डांट भी पड़ी बता दें कि इस समय कौन बनेगा करोड़पति में जूनियर वीक चल रहा है जिसमें बच्चे अपनी नॉलेज और तेज दिमाग से अमिताभ बच्चन को भी इंप्रेस कर रहे हैं हर एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत के दौरान बिग बी अपने जीवन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनाते हैं जिससे शो का एंटरटेनमेंट और भी बढ़ जाता है।

Leave a Comment