जब राज कपूर पर चिल्ला उठी थी नीतू कपूर।

नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं नोक झोंक से शुरू हुई कहानी जीवन भर के साथ में बदल गई इस रिश्ते में कई बार उतार-चढ़ाव भी आए लेकिन यह प्यार कम नहीं हुआ नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लव स्टोरी में कई बार परिवार भी दुश्मन बना कपूर फैमिली को तो कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन नीतू की मां को ऋषि कपूर संग बेटी का रिश्ता मंजूर नहीं था.

कहते हैं ना कुछ रिश्ते ऊपर से बनकर आते हैं नीतू कपूर और ऋषि कपूर का रिश्ता भी ईश्वर की ही मर्जी से था लेकिन क्या आप जानते हैं नीतू कपूर एक बार अपने ससुर राज कपूर पर चिल्ला बैठी थी तो चलिए जानते हैं आज के हमारे इस अनसुने किस्से में नीतू कपूर और ऋषि कपूर की लव स्टोरी में इंडस्ट्री ही नहीं परिवार के लोग भी वाकिफ थे.

लेकिन क्या आपको पता है कि ऋषि कपूर और राज कपूर की आवाज काफी हद तक एक दूसरे से मिलती है बस एक दिन नीतू गच्चा खा गई और वह सब कह बैठी जो उन्हें नहीं करना चाहिए था दरअसल ऋतु नंदा की किताब राज कपूर द वन एंड ओनली शोमैन में इस बात का जिक्र किया गया है यह किस्सा नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी की पहले का है.

दरअसल ऋषि कपूर के शौकीन थे और अक्सर पार्टियों में खूब शराब पिया करते थे जब दोनों डेट कर रहे थे तब नीतू एक पार्टी में ऋषि के साथ पहुंची उस पार्टी में उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी ली जिसकी वजह से उन्हें काफी नशा हो गया ऋषि से नीतू काफी नाराज हो गई थी घर पहुंचने के बाद उन्होंने फोन किया घर पर फोन राज कपूर ने उठाया फोन जैसे ही उठा नीतू ने चिल्लाना शुरू कर दिया दोनों की आवाज काफी मिलती-जुलती थी.

इसीलिए नीतू पहचान नहीं सकी वहीं दूसरी तरफ से राज साहब ने सिर्फ कहा क्या तुमको बाप बेटे की आवाज में फर्क नहीं पता चलता एक्ट्रेस ने बताया कि यह सुनते ही वह सहम गई और अपनी गलती पर शर्मिंदा हो गई उन्होंने एक और किस्सा याद किया जब नशे में राज कपूर ने नीतू को अपनी पत्नी कृष्णा राज कपूर समझ लिया था उन्होंने बता आया एक बार मैं पार्टी में थी मुझे पता था कि पापा बड़े थे.

लेकिन मैंने उनसे सॉफ्ट ड्रिंक के लिए पूछा उन्होंने मुझसे कहा यह मेरी कृष्णा आ गई हम सभी जानते हैं कि उनकी पत्नी उनके जीवन में कितनी महत्त्वपूर्ण थी उनके लिए मुझे उनकी पत्नी से तुलना करना भले ही उन्होंने ऐसा नहीं सोचा हो मेरे लिए बहुत बड़ी तारीफ थी.

मुझे बहुत अच्छा लगा आपको बता दें नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी 1980 में बॉलीवुड के लिए एक यादगार पल थी जो इंडस्ट्री के दो प्यारे सितारों का मिलन था शादी से पहले वह कई सालों से रिश्तों में थे और उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री असल जिंदगी में भी नजर आई उनकी शादी एक खूबसूरत समारोह था जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई करीबी दोस्त और करीबी लोग शामिल हुए थे कपूर परिवार की बहू बनने के बाद नीतू कपूर ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी.

Leave a Comment