जानिए कॉमेडियन के तौर पर हर फिल्म में नजर आने वाले रज्जाक खान के करियर और परिवार के बारे में।

दोस्तों अक्सर फिल्मी दुनिया में हम अधिकतर मुख्य किरदार को याद रखते हैं फिर वह चाहे हीरो हो या फिर हीरोइन लेकिन कोई भी फिल्म सिर्फ और सिर्फ हीरो और हीरोइन से नहीं चलती है फिल्म में सहायक भूमिका में अभिनय करने वाले कलाकारों का भी लगभग उतना ही महत्व रहता है आज के बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सहायक अभिनेता और कॉमेडियन रज्जाक खान की वैसे तो हर कोई उन्हें जानता है लेकिन समय के साथ-साथ दर्शक उन्हें भूलते गए कई लोगों को तो शायद यह भी नहीं पता होगा कि वे अब इस दुनिया में नहीं है वह एक ऐसे कलाकार थे जो किसी भी किरदार में ढल जाते थे उनके अभिनय करने का स्टाइल कुछ इस तरह का था कि लोग उनके हर एक किरदार से एंटरटेन होते थे फिर चाहे वह नेगेटिव किरदार ही क्यों ना हो।

उनका जन्म 28 मार्च साल 1951 को मुंबई के भाइकला में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था हालांकि कहीं-कहीं यह भी मेंशन किया गया है कि उनका जन्म दिल्ली में हुआ था उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अंजुमन इस्लाम अरबी हाई स्कूल सीएसटी मुंबई से पूरा किया था वैसे उन्हें पढ़ाई के समय से ही फिल्मों में काफी लगाव था वे एक मुख्य अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे एक सहायक अभिनेता बनकर ही रह गए फिल्मों में अभिनय करने की चाहत ने आखिरकार उन्हें मजबूर कर ही दिया इसलिए उन्होंने सबसे पहले अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की और फिर धीरे-धीरे जब वे थोड़े बहुत लोकप्रिय हुए तो उन्होंने छोटे पर्दे पर आने का फैसला किया साल 1987 में वह टीवी सीरियल नुक्कड़ में दिखाई दिए हालांकि उसमें उन्होंने बेहद ही छोटा रोल उ भाया था उनके द्वारा किए गए अभिनय को काफी सराहा गया उनका सपना कुछ बड़ा करने का था।

इसलिए अपने सपने को पूरा करने के लिए और दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने के लिए उन्होंने बॉलीवुड का रुक अपनाना जरूरी समझा वैसे उनके लिए यह इतना आसान नहीं था लेकिन कहते हैं ना कि जहां चाह है वहीं रहा है कई फिल्मकारों के दफ्तरों का चक्कर लगाने के बाद उन्हें बॉलीवुड में अभिनय करने का मौका आखिरकार मिल ही गया इतने संघर्षों के बाद फाइनली साल 1993 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।

वह पहली बार सतीश कौशिक की फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा में दिखाई दिए इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था और इसे जावेद अख्तर द्वारा लिखा गया था इस फिल्म में अनिल कपूर और मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए जैकी श्रॉफ इसमें कैमियो रोल में दिखाई देते हैं वैसे तो यह फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी जबकि इसकी शुरुआत साल 1987 में ही हो गई थी खबरों के मुताबिक इस फिल्म को शेखर कपूर द्वारा निर्देशित किया जा रहा था लेकिन बीच में ही उन्होंने इसे बंद कर दिया उसके बाद उन्हें रिप्लेस करके सतीश कौशिक को इसे निर्देशित करने के लिए लिया गया था।

रज्जाक ने इसमें केशव की मुख्य भूमिका निभाई थी और जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद सभी ने एक्सपेक्ट किया था कि यह फिल्म हिट होगी लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी अपनी पहली फिल्म करने के बाद उन्हें एक और फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला जिसका शीर्षक था हम हैं कमाल के और जिसे विजय रेड्डी द्वारा निर्देशित किया गया था आपको बता दें कि यह फिल्म भी 1993 में ही रिलीज हुई थी।

इसमें अभिनेत्री शिवा शालू की मुख्य भूमिका में दिखाई दी इसके अलावा इस फिल्म में कादर खान अनुपम खैर अरुणा ईरानी रजा मुराद और राकेश बेदी जैसे बेहतरीन कलाकार भी शामिल थे बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औसत रही हालांकि सभी कलाकारों के द्वारा किए गए अभिनय को काफी सराहा किया रज्जाक ने इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी इसके बाद इसी साल वह अपनी तीसरी और चौथी फिल्म में नजर आए जिसका शीर्षक है दिल तेरा आशिक और चंद्रमुखी अपनी शुरुआती फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया और इसलिए उन्हें आगे भी फिल्मों में काम मिलता गया साल 1994 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म मोहरा में वह एक बार फिर दिखाई दिए इस फिल्म को राजीव रॉयट ने निर्देशित किया था और उनके पिता गुलशन राय ने निर्मित किया था इस फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और रवीना टंडन शामिल थे जबकि विलन के रूप में नसीरुद्दीन शाह नजर आए इसके अलावा फिल्म में कई अन्य मशहूर कलाकार दिखाई दिए यह पहली फिल्म थी जिसमें अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल एक साथ दिखाई दिए वहीं पर रज्जाक ने इसमें रिजवान की नेगेटिव भूमिका निभाई थी और जिसे काफी पसंद किया गया हालांकि यह भूमिका भी काफी छोटी थी।

लेकिन उन्होंने इसे भी अच्छी तरह से निभाया फिल्म के रिलीज होने के बाद यह दर्शकों को काफी पसंद आने लगी और बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छी कमाई की इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आने वाली कई फिल्मों में अभिनय किया जैसे हम दोनों अकेले हम अकेले तुम राजा हिंदुस्तानी कोयला सनम इश्क प्यार किया तो डरना क्या बड़े मियां छोटे मियां इसकी टोपी उसके सर अनाड़ी नंबर वन हसीना मान जाएगी बादशाह और हेलो ब्रदर जिसमें से फिल्म बादशाह और हेलो ब्रदर में उनके द्वारा निभाए गए किरदार मानिक चंद और निंजा चाचा काफी फेमस हुए यहां तक कि आज भी उन्हें इन किरदारों के लिए जाना जाता है इतना ही नहीं हेराफेरी खिलाड़ी 420 नायक आमदनी अ ठन्नी खर्चा रुपैया अंखियों से गोली मारे फिर हेराफेरी भागम भाग क्या कूल है हम थ्री जैसी फिल्मों में निभाए गए किरदार भी काफी लोकप्रिय हैं फिल्मों से पहले ही टीवी सीरियल में काम कर चुके रज्जाक ने फिल्मों के साथ-साथ भी कई टीवी धारावाहिकों में काम किया और उसमें भी शानदार अभिनय किया उन्होंने जमाना बदल गया।

चमत्कार फिल्मी चक्कर और आर के लक्ष्मण की दुनिया जैसे टीवी सीरियल में अभिनय किया था इसके अलावा साल 2014 में वो कपिल शर्मा के शो में भी दिखाई दिए साल 2016 में आई फिल्म क्या कूल है हम थ्री में उन्होंने पोपट वाला की भूमिका निभाई थी आपको बता दें कि यह उनकी आखिरी फिल्म थी उन्होंने अपने 23 साल के अभिनय करियर में लगभग 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और अपने छोटे-छोटे किरदार से सभी दर्शकों को खूब रोमांचित किया दोस्तों रज्जाक खान लाइमलाइट की दुनिया से अधिकतम दूर ही रहते थे इसलिए उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में अधिक जानकारी नहीं है वह काफी सिंपल रहा करते थे हालांकि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश थे लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी पत्नी के बारे में जिक्र नहीं किया वैसे उनकी बेटी के साथ उनकी पत्नी फोटो में देखी जा चुकी है उनके चार बच्चे हैं जिनमें से एक बेटा और बाकी तीन बेटियां हैं उनके बेटे का नाम असद खान है वो एतिहाद एयरलाइंस में काम करते हैं और यूनाइटेड अरब एमरा की राजधानी आबूधाबी में रहते हैं जबकि रज्जाक खान की दो बेटियां जिनका नाम सेहम और मिश्कत खान है वो मुंबई में ही रहती हैं उनकी तीसरी बेटी शहेर खान दुबई में अपने के साथ रहती हैं आपको हमने पहले ही बताया कि वह लाइमलाइट में आना खास पसंद नहीं करते थे साथ ही उन्होंने कभी अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में कभी भी जिक्र नहीं किया इसलिए उनके बच्चों के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

बात करें उनके माता-पिता की तो उनके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है हालांकि उनका एक भाई है जिसका नाम शहजाद खान है जो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं दोस्तों वह एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने फिल्मों में साइड रोल करके अपने आप को ऊंचाइयों तक लेकर जाने का काम किया आज भले ही लोग उन्हें भूल भल गए हो लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह फिल्मों में अपने सूझबूझ और स्टाइल के दम पर अभिनय करके दर्शकों का दिल जीत लेते थे उनके द्वारा निभाए गए रोल आज भी दर्शकों को उतना ही रोमांचित करते हैं जितना कि पहले किया करते थे 1 जून साल 2016 में हालांकि उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी निधन हो गई इस दौरान इस तरह उन्होंने 65 साल की उम्र में दुनिया को अल्विता कह दिया ।

Leave a Comment