राजेश खन्ना को रोते हुए मिली थी पहली मोहब्बत, क्यों रह गई अधूरी?

सिनेमा जगत में जिस अभिनेता ने पहली बार स्टारडम का रस चखा था, वो थे राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)। भले ही फिल्मी दुनिया में उनकी लेट-लतीफी बहुत मशहूर थी लेकिन वह करोड़ों के दिलों में अपने चार्मिंग लुक और यूनीक स्टाइल के लिए जाने जाते थे। अभिनेता की अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी पर लड़कियां अपना दिल हार बैठती थीं।

60 के दशक में सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगाने वाले राजेश खन्ना की लड़कियों के बीच ऐसी दीवानगी थी कि वे उनकी कार देखते ही उन्हें चूम लिया करती थीं। कहा जाता है कि लड़कियां खून से अभिनेता के लिए खत लिखा करती थीं। मगर क्या आपको पता है कि इतनी लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले राजेश खन्ना के दिल में आखिर किसने सबसे पहले दस्तक दी थी। यह न अंजू महेंद्रू थीं और ना ही डिंपल कपाड़िया।

राजेश खन्ना को पहली बार मोहब्बत मात्र 12 या 13 साल की उम्र में हुई थी, वो भी रोते हुए। यासिर उस्मान द्वारा लिखी राजेश खन्ना द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार (Rajesh Khanna The Untold Story of India’s First Superstar) में कहा गया है कि अभिनेता को पहला प्यार सुरेखा नाम की लड़की से हुआ था, जो उनसे पांच या 6 साल बड़ी थीं। राजेश जिनका असली नाम जतिन था, उन्हें टीनएज की उम्र में सुरेखा से पहली मुलाकात अपनी बिल्डिंग के बाहर ही हुई थी।

बायोपिक में लिखा गया है कि राजेश खन्ना ने फिल्म लेखक रूबेन के साथ बातचीत में अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था। अभिनेता ने अपनी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में कहा था, “मैं लगभग ग्यारह या बारह साल का रहा होगा और वह सोलह या सत्रह से ज्यादा की नहीं रही होंगी।” एक रोज उन्हें काफी जिद्द करने पर नए मॉडल की साइकिल मिली थी और वह अपने बिल्डिंग के बाहर उसे चला रहे थे। तभी अचानक उनका बैलेंस बिगड़ा और वह गिर गए। उनके पैस से खून बह रहा था और यह देख वह रो रहे थे।

तभी बिल्डिंग से एक लड़की बाहर आई जिसके हाथ में एंटीसेप्टिक की बोतल और कॉटन था। वह हमेशा एक्टर को वहां खेलत हुए देखा करती थी। जब सुरेखा आईं तो राजेश खन्ना ने तुरंत अपने आंसू पोछ लिए। एक्टर को पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया था। राजेश खन्ना ने इस मोमेंट को याद करते हुए कहा था, “मुझे लगता है कि उसी पल मुझे पहली बार प्यार हो गया था।”

उन्होंने आगे याद किया था कि सुरेखा ने उनके घुटने पर पट्टी बांधने के लिए एक पुरानी साड़ी से कपड़े की कुछ पट्टियां फाड़ीं और ऐसा करते हुए वह अपना चेहरा जतिन के बहुत करीब ले आईं। राजेश खन्ना ने कहा था, ‘इससे ​​पहले कि मैं समझ पाता कि क्या हो रहा है, उन्होंने मुझे किस कर लिया।” इसके बाद वह ब्लैकआउट हो गए थे।

Leave a Comment