सुहाना के नाम से फेमस रागिनी खन्ना ने क्यों बना ली टीवी इंडस्ट्री से दूरी?

जब वक्त अपनी चल बदलते है तो फरिश्तों को भी कंगाल कर देता है नटखट चंचल और चुलबुली दिखने वाली इस लड़की को आप जरूर जानते होंगे कुछ इस एक्ट्रेस को गोविंदा की भांजी के तोर पर जानते हैं तो कुछ सुहाना के नाम से और कुछ को इनका असली नाम रागिनी खन्ना भी पता होगा छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली रागनी अचानक गम हो गई है।

लंबे समय से वो 24 की दुनिया से दूर है गोविंदा की भांजी होने के बावजूद भी रागिनी ने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई रागनी ना सिर्फ बेहतरीन एक्टर रही बल्कि उन्होंने बताओ राइटर म्यूजिक डायरेक्टर सिंगर और एंकर बनकर भी इंडस्ट्री में कम किया छोटी सी उम्र में रागनी ने सब कुछ कर लिया रागिनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी सीरियल राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी साकी थी।

इसके बाद वो भास्कर भारती में नजर आई लेकिन रागनी को असली पहचान मिली स्टार प्लस के शो ससुराल गेंदा फूल से इस सीरियल ने रागनी को घर-घर में मशहूर कर दिया रागिनी ने टीवी का टॉप शो झलक दिखलाजा बेहोश किया वह कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के भी कई एपिसोड में नजर आए लेकिन वक्त के साथ रागिनी ने टीवी की दुनिया से दूरी बनाई और फिल्मों की तरफ अपना रुकैया उन्होंने गुड़गांव पोशांपा और धूमकेतु जैसी फिल्मों में कम किया।

लेकिन इससे उनके फिल्मी करियर को कोई ग्रोथ नहीं मिली रागिनी 2020 से पर्दे से गायब हैं सोशल मीडिया पर भी वो ज्यादा एक्टिव नहीं रहती रागिनी के पास क्या प्रोजेक्ट्स हैं इसके बड़े में भी किसी को कुछ नहीं पता हालांकि वो 2 साल पहले ससुराल गेंदा फूल तू में बतौर गेस्ट अच्छी थी।

लेकिन तब से वो टीवी पर भी नजर नहीं आई है रागिनी महज 35 साल की हैं दूसरी तरफ रागिनी के रिश्ते के भाई कृष्णा अभिषेक जमकर कम कर रहे हैं फिलहाल तो लोग रागनी को पर्दे पर देखना चाहते हैं अब देखते हैं की लोगों का इंतजार कब पूरा होगा।

Leave a Comment