एक्टर अली असगर अपने कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं कपिल शर्मा के शो में उनके दादी के किरदार को बहुत पसंद किया गया था लेकिन कई लोगों ने इस पर आपत्ति भी जताई थी और कहा था कि क्या हमेशा मर्दों को औरत बनाकर कॉमेडी निकालने की कोशिश करते हो इनफैक्ट बात करें एक्टर मुकेश खन्ना की तो उन्होंने तो कपिल शर्मा के शो को फूहड़ ही बताया था और उन्होंने इस शो को फूहड़ इसलिए बताया था कि मर्दों को औरत बनाकर यह कॉमेडी करते हैं।
अब अली असगर मुकेश खन्ना के शो पर पहुंचे और वहां पर मुकेश खन्ना ने डायरेक्ट उनसे सवाल पूछा कि आपको इस तरह के रोल्स क्यों करने पड़े और क्या इस तरह के रोल्स आपको फूहड़ नहीं लगते हैं तो इस पर अली अजगर ने कहा कि पहली बात तो यह आपका ओपिनियन है कि आपको यह फूहड़ लगता है तो मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं और दूसरी बात यह कि इस तरह के किरदार करने के दो रीजन थे मतलब अली असगर ने क्लियर किया कि आखिर उन्हें औरत क्यों बनना पड़ता था।
कपिल शर्मा के शो में अली ने बताया कि हम दिन में भी शूटिंग करते थे और रात में भी शूटिंग करते थे दादी के रोल के लिए अगर हम किसी उम्र दराज आर्टिस्ट को लेते तो रात में उन्हें शूट करने में तकलीफ होती यही कारण है कि मैं लेडी बन गया इस पर मुकेश खन्ना ने कहा कि कई एक्ट्रेसेस हैं जो फीमेल है और रात में भी शूट करती है तो यह बात तो मुझे समझ नहीं आई।
आगे अली अजगर ने कहा कि दूसरा रीजन जो मर्द को औरत बनाकर कॉमेडी करने का है वो यह कि ऐसा कोई किरदार एजिस्ट करता ही नहीं ऐसे में हमारे पास फ्रीडम रहती है परफॉर्म करने के लिए और हम कुछ भी कर सकते हैं तो कोई नाराज भी नहीं होता है।
तो यही कारण है कि मर्दों को औरत बनाकर कॉमेडी की गई तो अली अजगर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है दादी बनने पर आपको बता दें कि दादी बनकर वह जितने भी सेलिब्रिटीज आते थे उनके गाल पर चूमते थे उन्हें किस करते थे यह कैरेक्टर काफी पॉपुलर हुआ था हालांकि अब अली अजगर कपिल शर्मा और उनके शो से दूर है लेकिन कपिल शर्मा के शो में इस बार भी फीमेल कैरेक्टर नजर आया सुनील ग्रोवर कई बार लड़की बनकर शो मे नजर आए है।