अंबानी ने सेलिब्रेट किया छोटी बहू राधिका मर्चेंट का बर्थडे राधिका का शादी के बाद यह पहला बर्थडे था यही कारण है कि उन्होंने अपनी पूरी फैमिली के साथ यह बर्थडे सेलिब्रेट किया अंबानी के एंटीलिया में अंबानी का पूरा परिवार मौजूद था और मर्चेंट्स भी मौजूद रहे फिल्म इंडस्ट्री के भी कई सेलिब्रिटीज मौजूद रहे जिसमें रणवीर सिंह अर्जुन कपूर जानवी कपूर सुहाना खान और अनन्या पांडे भी शामिल रहे।
इस दौरान पूरा परिवार इकट्ठा हुआ जब राधिका ने केक काटा केक काटते ही राधिका ने अपनी फैमिली को केक खिलाना शुरू किया लेकिन इसी बीच राधिका जब आकाश अंबानी जो उनके जेठ है उनके पास गई केक खिलाने तो आकाश अंबानी ने मना कर दिया और इशारा किया कि पहले दादी मां यानी कि कोकिला बहन अंबानी को केक खिलाओ कोकिला बहन अंबानी को केक खिलाने के बाद वापस राधिका आकाश के पास आती है तब भी आकाश केक नहीं खाते हैं सोशल मीडिया पर अब लोग इसी बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर आकाश अंबानी ने राधिका से केक क्यों नहीं खाया क्या किसी मनमुटाव के चलते आकाश अंबानी ने यह किया है।
वहीं कई लोगों का मानना है कि अंबानी बहुत ज्यादा कल्चर्सल ने बहुत सही किया उन्होंने राधिका को कहा कि पहले बड़ों को केक खिलाओ फिर मुझे केक खिलाओ वहीं लोगों ने यह भी नोटिस किया कि राधिका ने बड़ों को केक खिला दिया लेकिन उसके बावजूद आकाश अंबानी ने राधिका से केक नहीं खाया लोग यही चर्चा करते रह गए कि आखिर आकाश अंबानी ने राधिका से केक क्यों नहीं खाया एक यूजर ने कहा कि शायद आकाश अंबानी डाइट पर होंगे इसीलिए उन्होंने केक नहीं खाया किसी ने कहा कि आकाश अंबानी झूठा केक नहीं खाना चाहते थे तो किसी ने कहा कोई मनमुटाव होगा वहीं कई लोग आकाश अंबानी की तारीफ कर रहे थे और कह रहे थे कि राधिका को संस्कार सिखा रहे हैं आकाश अंबानी तो लोगों ने ट्रोल कर दिया और कहा कि यह संस्कार तो हमारे घरों में बच्चों को बचपन में ही सिखा दिए जाते हैं।
राधिका की उम्र निकल चुकी है कुछ इस तरह से लोग सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बात करते रहे हालांकि जहां तक बात है अंबानी फैमिली की तो चाहे कुछ भी बात हो जाए मीडिया में या इधर-उधर सोशल मीडिया पर लेकिन अंबानी परिवार हमेशा एक नजर आता है और मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने दोनों बच्चों को बहुत अच्छे से संभाला है एक इंडियन फैमिली कैसी होनी चाहिए उसका एग्जांपल देता है यह परिवार।