सोशल मीडिया पर छाई अबू जैद की कहानी, कैब ड्राइवर ने वापस लौटा दिए 2.21 करोड़।

कुछ लोगों का ईमान ₹10 पर डोल जाता है तो कुछ लाखों पर भी ईमान पर अडिग रहते हैं आपको अगर लाखों रुपए से भरा एक बैग मिल जाए तो आप क्या करेंगे और अगर करोड़ों हाथ लग जाए तो दरअसल इस वक्त एक कैब ड्राइवर की ईमानदारी की खूब चर्चे हैं।

अबू जैद नाम के व्यक्ति के टैक्सी में कोई पैसेंजर बैठता है और उसका बैग टैक्सी में रह जाता है ड्राइवर की नजर पड़ती है तो देखता है कि उसमें 10 लाख दिरहम का सामान पीछे छूट गया है भारतीय में आका जाए तो यह लगभग 2.21 करोड़ यानी ₹ करोड़ रुपए के बराबर की रकम है तभी बड़ी रकम पाकर कोई भी चाहे इंसान तो अपनी किस्मत बदल सकता है।

अल वर्षा पुलिस स्टेशन में एक विशेष समारोह आयोजित करके पुलिस निर्देशक ब्रिगेडियर माजिद अबू जैद की इस ईमानदारी को इनाम देते हैं और उन्होंने कहा कि अबू जैद जैसे लोग ना केवल दुबई की प्रतिष्ठा को बढ़ाते हैं बल्कि समाज में भरोसे और सहयोग को भी मजबूत करते हैं इस मौके पर अबू जैद की प्रशंसा की गई और उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र और सम्मान देकर उनकी भावना को सराहा गया है इस कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा लोग इस मिस्र ड्राइवर की तारीफ करते थक नहीं रहे।

लेकिन अबू जैद ने एक पल के लिए भी लालच को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और तुरंत यह सामान पुलिस को सौंप दिया और वहीं इसलिए सौंपा ताकि वह पैसा वापस उस शख्स को मिल सके बता दें यह पूरा मामला दुबई का है।

कोई कह रहा कि दुनिया को अबू जैद जैसे लोगों की जरूरत है वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि दुबई के लिए गौरव का पल है किसी ने कहा कि इस इंसान की असली पहचान उसकी ईमानदारी और जिम्मेदारी में छिपी होती है।

Leave a Comment