ऑस्कर्स 2025 के नॉमिनेशन की जिसमें एमलिया पेरेस 13 नामांकन के साथ टॉप पर रही इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म अनुजा भी ऑस्कर्स में नॉमिनेट हुई है उसके बारे में भी आपको बताएंगे क्यों मारे जा रहे हैं पुष्पा टू के मेकर्स के घर और दफ्तर पर छापे इसकी भी जानकारी आपको देंगे तो किए गए इस साल सबसे ज्यादा यानी कि 13 नॉमिनेशंस मिले एमिलिया पेरेस को एड्रियन ब्रॉडी की द ब्रूटल और विकेडनेस को आठ आठ श्रेणियों में नामांकित किया गया 97 ऑस्कर अवार्ड फंक्शन का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा इसे कॉनन ओब्रायन होस्ट करेंगे नोस फरात और नॉर्थ मैन जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर रॉबर्ट एगर्स जल्द ही लेबिरिंटो डायरेक्ट करेंगे एगर्स इस फिल्म की कहानी भी खुद लिखेंगे .
यह एक फैंटेसी फिल्म है जो 1986 में बनी थी बीतते समय के साथ इसे कल्ट का दर्जा हासिल हुआ इसे जिम हंसन ने डायरेक्ट किया था बता दें कि एगर्स ने लेबिंस सीक्वल से एक दिन पहले ही वेर वल्फ नाम की फिल्म डायरेक्ट करने की भी घोषणा की थी रणदीप हुड्डा अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म मैच बॉक्स की शूटिंग शुरू कर चुके हैं वो इस फिल्म में जॉन सीना के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं .
इस फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में हो रही है इस फिल्म को सैम हरग्रेव डायरेक्ट कर रहे हैं जो इससे पहले एक्सट्रैक्शन और एक्सट्रैक्शन टू डायरेक्ट कर चुके हैं रणदीप एक्सट्रैक्शन का भी हिस्सा रह चुके हैं प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की अनुजा ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है अनुजा लाइव एक्शन शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है प्रियंका और गुनीत इस फिल्म की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं फिल्म को डायरेक्ट एडम जे ग्रेव्स ने किया है.
इस फिल्म की कहानी 9 साल की बच्ची के बारे में है जो एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है कार्तिक आर्यन जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में काम करने जा रहे हैं बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए अनन्या पांडे और शर्वरी दोनों के नामों पर चर्चा हुई मगर अनन्या पांडे को फिल्म में कास्ट किया गया है.
यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी बतौर राइटर डायरेक्टर बोमन ना की पहली फिल्म द मेहता बॉय सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है इस फिल्म में मोमन के साथ अविनाश तिवारी भी नजर आएंगे यह फिल्म 7 फरवरी को पर्स ऑनलाइन लीक हो गई है गौतम वासुदेव मेनन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई थी लेकिन रिलीज के कुछ ही घंटे बाद फिल्म कई पोर्टल्स पर एचडी में लीक हो गई इससे पहले पुष्पा टू और गेम चेंजर भी पायरेसी का शिकार बन चुकी है ।
2010 में आई रामचरण की फिल्म ऑरेंज को वैलेंटाइंस डे के मौके पर दोबारा रिलीज किया जा सकता है यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है इसलिए मेकर्स इसे 14 फरवरी को रिरिलीज करना चाहते हैं इस फिल्म में रामचरण के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आई थी